इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस की ओर से चूरू में आयोजित संविधान बचाओ रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
इस संबंध में डोटासरा ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि देश का संविधान हमें हक की आवाज उठाने, सम्मान के साथ आगे बढऩे और अधिकारों की शक्ति प्रदान करता है। लेकिन मोदी सरकार की तानाशाही, सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग एवं मित्र उद्योगपतियों की राजनीति इस संविधान पर बार-बार प्रहार कर रही है। देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखने के लिए हमें हर हाल में संविधान की रक्षा करनी पड़ेगी।
आपको बात दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी गुरुवार को ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद राजस्थान के बीकानेर में पलाना (देशनोक) की धरती पर जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने इस रैली में जमकर पाकिस्तान पर निशाना साधा था।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें