बदायूँ/उत्तर प्रदेश - खेत मे पड़ा मिला ई रिक्शा चालक का रक्तरंजित शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका, पुलिस जाँच मे जुटी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, मई 27, 2025

बदायूँ/उत्तर प्रदेश - खेत मे पड़ा मिला ई रिक्शा चालक का रक्तरंजित शव, गला रेतकर हत्या किये जाने की आशंका, पुलिस जाँच मे जुटी

www.newsindia17.com
आज मंगलवार की सुबह बदायूँ के सिविल लाइन थाना क्षेत्र मे एक ई रिक्शा चालक का शव खेत मे पड़ा मिलने पर हड़कंप मच गया।  खेत मे शव पड़ा मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के आमगांव का निवासी मनोज पटेल आयु 50 वर्ष ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।  परिजनों ने बताया कि कल सोमवार की देर शाम मनोज के कुछ परिचित उसे घर से बुलाकर ले गए थे।  इसके बाद मनोज देर रात तक वापस नही लौटा था और परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी।  परिजनों द्वारा काफी तलाश किये जाने के बाद भी मनोज का कोई सुराग नही मिल सका था।  आज मंगलवार की सुबह खेतो पर जा रहे ग्रामीणो ने मनोज का रक्तरंजित शव एक खेत मे पड़ा देखा।  शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणो की भीड़ जुट गयी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी।  पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए।  परिजनो ने बताया कि घर से निकलते समय मनोज की जेब मे 20 हजार रूपये थे।  ग्रामीणो के बीच चर्चा है कि मनोज कल रात गाँव के बाहर स्थित शराब की दुकान पर कुछ युवको के साथ देखा गया था।  इस दुकान से थोड़ी दूरी पर ही आज सुबह उसका रक्तरंजित शव पड़ा मिला है।  ग्रामीणो का कहना है कि शराब की दुकान पर मनोज का एक युवक के साथ कुछ विवाद भी हुआ था।

प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन मनोज कुमार ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।  घटनास्थल पर शव के पास खून के धब्बे व संघर्ष के निशान मिले है।  मृतक के भाई सचिन के बताया कि मनोज का गाँव मे किसी के साथ कोई विवाद नही था।  पुलिस मामले की जांच मे जुटी है।  मृतक मनोज के परिवार मे उसकी पत्नी दो बेटे व दो बेटिया है।  दोनो बेटियो की शादी हो चुकी है।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या