बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने ई रिक्शा लूट के मामले का खुलासा करते हुए 6 आरोपियो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपियो के पास से 4 लुटे हुए ई रिक्शा, कटे हुए पार्ट्स और काटने के औजार बरामद किये है। पुलिस ने सभी आरोपियो का सुसंगत धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि गत 17 अप्रैल को निहाल श्याम स्कूल के पास 3 बदमाशो ने मिहीलाल से ई रिक्शा व उसका मोबाइल लूट लिया था। इस मामले मे मिहीलाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली इज्जतनगर बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व मे गठित टीम ने आज इस मामले का खुलासा कर दिया। पुलिस ने इस मामले मे 6 आरोपियो मोहम्मद कैफ, शारिक, रईस मियां, जमन, मोहम्मद दानिश व रिहान उर्फ़ मुस्तफा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बरेली के ही रहने वाले है।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे आरोपियों ने बताया कि वे योजना बनाकर ई रिक्शा लूट को अंजाम देते थे। आरोपियो ने बताया कि कैफ, जमन और रिहान भोजीपुरा चौराहे से 220 रूपये मे ई रिक्शा बुक करते थे। योजना के अनुसार शारिक बाइक लेकर उनके आगे चलता था। निहाल श्याम स्कूल के पास पहुंचने पर पेशाब करने के बहाने ये ई रिक्शा को रूकवाते थे और चालक के उतरते ही उसे पकड़कर ईंट पत्थरो से पीटते थे। इसके बाद ई रिक्शा और उसके चालक का मोबाइल लेकर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार किये गए सभी आरोपियो का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |