कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - नीलगाय को बचाने के प्रयास मे पलटी तेज रफ्तार स्कार्पियो कार, 2 की मौत 4 गंभीर घायल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, मई 01, 2025

कोतवाली देहात/जिला बिजनौर - नीलगाय को बचाने के प्रयास मे पलटी तेज रफ्तार स्कार्पियो कार, 2 की मौत 4 गंभीर घायल

www.newsindia17.com
दुर्घनाग्रस्त कार व इनसेट मे मृतक देवांश की फाइल फोटो 
कल बुधवार की देर रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र मे हुई एक दुर्घटना मे कार सवार 6 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार सभी युवक दोस्त थे और एक बारात से वापस आ रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलो को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ 2 की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ रेफर किये गए दोनो युवको की रास्ते मे ही मौत हो गयी। अन्य घायलो का अस्पताल मे उपचार किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव गंधाशपुर निवासी संजय के पुत्र की बारात कल बुधवार की शाम कोतवाली देहात के पास स्थित ओम फार्म हाउस में गयी थी। इस बारात मे देवांश आयु 22 वर्ष पुत्र वरुण उर्फ़ भोले, निवासी सलामाबाद, शिवांग आयु 24 वर्ष पुत्र जगदीश रावत, निवासी आवास विकास कॉलोनी, आदित्य आयु 23 वर्ष पुत्र सुनील कुमार, निवासी घेर रामबाग, आर्यन आयु 21 वर्ष पुत्र नीटू, निवासी मायापुरी नांगल सोती, शिवम आयु 25 वर्ष पुत्र सुनील व विशु आयु 24 वर्ष पुत्र ओमवीर सिंह, निवासी वसुंधरा विहार भी गए थे। देर रात लगभग 2 बजे ये सभी स्कॉर्पियो कार द्वारा वापस आ रहे थे। इसी दौरान वीकेआईटी कॉलेज के पास एक नीलगाय को बचाने के दौरान इनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। कार ने हाईवे पर 10 पलटे खाये और खेत मे जाकर रुकी। इस दुर्घटना मे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी तथा इसमें सवार सभी दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरो द्वारा सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को क्षतिग्रस्त कार से निकालकर उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। जहाँ चिकित्सको ने देवांश व शिवांग की हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिया। मेरठ ले जाने के दौरान रास्ते मे ही दोनो दोस्तो की मौत हो गयी। देवांश व शिवांग अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे। परिजनो ने बिना पोस्टमार्टम कराये ही दोनो के शवो का अंतिम संस्कार कर दिया। युवको की मौत के बाद से परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। 
conter12
अभी तक पाठक संख्या