जिला रामपुर की पटवाई पुलिस ने आज सोमवार को शाहबाद -रामपुर मार्ग स्थित एक ढाबे पर छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस ने मौके से एक किशोर व किशोरी तथा होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अन्य जोड़े मौके से फरार होने मे सफल रहे। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को रहटगंज गाँव स्थित जमींदार ढाबे पर सेक्स रैकेट संचालित किये जाने की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। गामीणो द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आज सोमवार को उक्त ढाबे पर अचानक ही छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को आया देख ढाबे के पीछे बने कमरो में मौजूद तीन जोड़े मौके से फरार होने मे सफल रहे जबकि पुलिस ने एक जोड़े को रंगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस गिरफ्तार किये गए जोड़े व ढाबा मालिक को थाने ले आयी।
प्रभारी निरीक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि गाँव रहटगंज स्थित जमींदार ढाबे पर अवैध गतिविधियां संचालित किये जाने की सूचना मिली थी। आज मौके पर छापामार कार्रवाई कर एक किशोर व किशोरी तथा होटल मालिक मोहित रस्तोगी को गिरफ्तार किया गया है। होटल स्वामी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है जबकि किशोर तथा किशोरी के परिजनो को सूचना दी गयी है।
बताया गया कि सड़क पर स्थित ढाबे के पीछे आम के बाग़ मे एक कोठी बनी हुई है। बाग़ मे बनी होने के कारण ये कोठी आसानी से नजर नही आती है। इसी कोठी मे ढाबा मालिक द्वारा ये सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |