संभल/उत्तर प्रदेश - एआरटीओ कार्यालय मे दलालो पर कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट में छापामार कार्रवाई कर 7 को पकड़ा, 5 को भेजा कोर्ट - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मई 05, 2025

संभल/उत्तर प्रदेश - एआरटीओ कार्यालय मे दलालो पर कार्रवाई, सिटी मजिस्ट्रेट में छापामार कार्रवाई कर 7 को पकड़ा, 5 को भेजा कोर्ट

www.newsindia17.com

जिला संभल एआरटीओ कार्यालय में दलालो के सक्रिय होने की सूचना पर आज सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने अचानक ही छापामार कार्रवाई की। जिलाधिकारी के निर्देश पर की गयी इस कार्रवाई से वहाँ हड़कंप मच गया। इस दौरान 15 से अधिक लोगो से पूछताछ की गयी। इनमें से अधिकांश को छोड़ दिया गया और दलाल होने के शक में आधा दर्जन से अधिक लोगो को हिरासत मे लिया गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी संभल डा0 राजेंद्र पैंसिया को शिकायत मिली थी कि एआरटीओ कार्यालय मे दलाल सक्रिय है और यहाँ आने वाले लोगो का काम इन्ही के द्वारा कराया जा रहा है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार को औचक छापामार कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया था। इसी निर्देश के तहत सिटी मजिस्ट्रेट ने तहसील के लेखपालो व कुछ राजस्व कर्मियों के साथ आज सोमवार को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान कार्यालय के आसपास व खिड़कियो पर मौजूद लोगो को रोककर पूछताछ की गई कि वे किस काम हेतु यहाँ आये है। इस दौरान संदेह होने पर 15 लोगो से पूछताछ की गयी। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ये दलाल नही थे और अपने ही काम कराने आये थे। इनको वहां से जाने दिया गया। इसके अतिरिक्त आधा दर्जन से अधिक लोगो को दलाल होने को दलाल होने के संदेह के चलते हिरासत मे लिया गया है।


सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियो के निर्देश पर ये कार्रवाई की गयी है। मौके से 7 संदिग्धों को पकड़ा गया था। पूछताछ के बाद अवधेश और अनुज को छोड़ दिया गया। शेष 5 लोगों जिनमे मोहम्मद कलीम, मोहम्मद अब्बास, रणजीत सिंह, जहां जेब और मोहम्मद दानिश शामिल हैं को न्यायालय भेजा गया है। सभी को न्यायालय से जमानत मिल गई है।

counter
अभी तक पाठक संख्या