आज सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार से मिलकर सरकार द्वारा व्यापारियों के हित मे किये गए विभिन्न कार्यो हेतु आभार व्यक्त किया। कैम्प कार्यालय पहुंचे पदाधिकारियो ने विधायक का फूल मालाये पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर एक ज्ञापन भी व्यापार मंडल द्वारा दिया गया।
आज क्षेत्रीय भाजपा विधायक ओमकुमार के कैंप कार्यालय पर पहुंचे उद्योग व्यापार मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने एक ज्ञापन देकर व्यापारी बंधुओ को आ रही समस्याओ के निराकरण किये जाने की मांग की। व्यापार मंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन मे कहा गया है कि समाज का 70 प्रतिशत भाग व्यापारी वर्ग से है तथा देश की रीढ़ है। ज्ञापन मे बाजार आने वाली महिलाओ की परेशानी को देखते हुए सार्वजनिक शौचालय निर्माण, सभी सरकारी कार्यालयों को व्यापारी वर्ग को सम्मान देने व उनके कार्य प्राथमिकता के आधार पर किये जाने हेतु निर्देश देने, व्यापारियों विशेष रूप से सर्राफा कारोबारियों के शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर जारी किये जाने, तेजी से पसर रहे ऑनलाइन कारोबार को नियंत्रित करने व जीएसटी दरे कम करने तथा नगर मे एक धर्मशाला का निर्माण किये जाने की मांग की गयी है।
भाजपा विधायक द्वारा व्यापारियों को उनकी समस्याओ का जल्द ही निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती शोभा रानी, भाजपा व्यापार मंडल व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष कपिल शर्मा, भाजपा मंडलाध्यक्ष वैभव गोयल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री मोहम्मद शमी, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष देवराज चौधरी, सचिव कमल राठी, प्रचार मंत्री सुनील चौधरी, युवा अध्यक्ष अंकुश अग्रवाल (बाबा), युवा महामंत्री राहुल चौधरी सदस्यगण आसिफ हुसैन, अरशद अंसारी, प्रशांत वर्मा, संजय कौशिक, शहजाद अहमद, अक्षय अग्रवाल, एडवोकेट अंबर, जावेद बैटरी वाले व व्यापारीगण उपस्थित रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |