बढ़ापुर/जिला बिजनौर - देर रात घर मे लगी आग की चपेट मे आकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत, सुबह मिले जले हुए शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, मई 05, 2025

बढ़ापुर/जिला बिजनौर - देर रात घर मे लगी आग की चपेट मे आकर बुजुर्ग दंपत्ति की मौत, सुबह मिले जले हुए शव

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र मे एक वृद्ध दंपत्ति की आग की चपेट मे आकर दर्दनाक मौत हो गयी। दंपत्ति लकवाग्रस्त थे। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दंपत्ति के शव कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए है। माना जा रहा है कि बीड़ी पीने के दौरान निकली चिंगारी से आग लगने पर दंपत्ति की मौत हुई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव कुंजेटा निवासी रूप सिंह कश्यप के पिता महावीर सिंह आयु लगभग 80 वर्ष व माँ गौमती देवी आयु 78 वर्ष दिन के समय मकान के ऊपरी भाग मे बने कमरे मे रहते थे। इस समय अन्य परिजन नीचे के भाग में रहते थे। बताया गया कि रात को सभी परिजन मकान के ऊपरी भाग में चले जाते थे और बुजुर्ग दम्पत्ति नीचे सोते थे। रूप सिंह की माँ पिछले कई वर्षो से लकवाग्रस्त थी और एक सप्ताह पूर्व महावीर सिंह भी इसी रोग के शिकार हो गए थे। बुजुर्ग दम्पत्ति कल रात भी मकान में निचले भाग मे ही आकर सो गए थे।


परिजनो के अनुसार उनके पड़ोसियो ने आज सोमवार की सुबह कमरे से धुंआ निकलता देख फोन पर सूचित किया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनो ने देखा कि बुजुर्ग दम्पत्ति की आग मे जलकर मौत हो चुकी है। परिजनो द्वारा शोर मचाये जाने पर ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। बताया गया कि महावीर सिंह बीड़ी पीते थे। माना जा रहा है कि शायद माचिस से निकली चिंगारी से बिस्तर में आग लगने पर ये घटना हुई है। परिजनो का मानना है कि लक्वाग्रस्त होने के कारण दंपत्ति शोर भी नहीं मचा सके होंगे।


घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृदुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच गए और आवश्यक जांच पड़ताल की। परिजनो द्वारा इंकार किये जाने पर भी पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेज दिए है।

web counter free
अभी तक पाठक संख्या