आज शनिवार की सुबह आयकर विभाग की टीम ने भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित पैतृक आवास पर छापामार कार्रवाई की। विभाग द्वारा की गयी ये कार्रवाई लगभग 5 घंटे तक चली। छापामार कार्रवाई के बाद टीम अपने साथ कई दस्तावेज ले गई है। टीम ने प्रिंस चौधरी को नोटिस देकर मेरठ कार्यालय में तलब किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शनिवार की सुबह लगभग 6 बजे भारत सरकार लिखी दो गाड़ियों सहित कुल पांच गाड़िया भाजपा नेता प्रिंस चौधरी के बुढ़नपुर स्थित आवास पर पहुंची। इन गाड़ियों के पहुँचने पर मौके पर हड़कंप मच गया। इन गाड़ियों से उतरे आयकर विभाग के अधिकारी सीधे प्रिंस चौधरी के आवास पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। टीम के सदस्यों ने प्रिंस चौधरी व उनके परिजनों के मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कब्जे में ले लिए। इस दौरान प्रिंस चौधरी के वकील भी मौके पर पहुंचे और टीम से बात की। लगभग 5 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की टीम एक गाड़ी को प्रिंस चौधरी के आवास के अंदर ले गयी और मेन गेट बंद कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही एक व्यक्ति कुछ खाली बोरी लेकर आवास में गया। बताया गया कि टीम इन बोरियो मे प्रिंस चौधरी के आवास से मिले कागजात ले गयी है। लगभग आधे घंटे बाद आयकर विभाग की टीम के सदस्य बाहर आये और गाडी में बैठकर चले गए।
भाजपा नेता प्रिंस चौधरी ने बताया कि उनका एक होटल अंशु होटल्स एंड रिसोर्ट गोल बाग़ बिजनौर में निर्माणाधीन है। इसी के सम्बन्ध मे उन्हें नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस नोटिस का जबाब मेरठ कार्यालय मे जाकर देंगे। प्रिंस चौधरी का कहना है कि उनके विरोधियो द्वारा शिकायत किये जाने पर ये छापामार कार्रवाई की गयी है।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |
.jpg)
