नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किये गए युवक को भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, मई 21, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किये गए युवक को भेजा जेल

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अवैध शस्त्र की बिक्री, परिवहन से जुड़े अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत गिरफ्तारियो का क्रम निरंतर जारी है। इसी क्रम मे नहटौर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।


उक्त मामले मे जारी किये गए प्रेस नोट मे बताया गया कि मंगलवार रात लगभग 11 बजे बैरमनगर स्थित तालाब के किनारे स्थित मंदिर के पास घूम रहे एक संदिग्ध युवक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर युवक ने अपना नाम अजीम पुत्र सद्दीक अहमद, निवासी मोहल्ला जोशियान बताया। पुलिस टीम द्वारा तलाशी लिए जाने पर युवक के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।


पुलिस गिरफ्तार किये गए युवक को थाने ले आयी थी। गिरफ्तार किये गए अभियुक्त का आज बुधवार को आर्म्स एक्ट सहित सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल मनीष कुमार व विक्रांत राणा शामिल रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या