चाँदपुर/जिला बिजनौर - इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल मे फंसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जून 06, 2025

चाँदपुर/जिला बिजनौर - इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती को प्रेमजाल मे फंसाया, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर के चाँदपुर थाना क्षेत्र से सोशल मीडिया माध्यम पर एक युवती के साथ दोस्ती कर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि युवक ने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म किया और अब किसी अन्य युवती से शादी कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक की शादी रूकवाने व आवश्यक कार्रवाई किये जाने की मांग की है।


पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया गया कि करीब एक वर्ष पूर्व भैंस पालन के काम के दौरान उसकी जान पहचान अफजाल खान से हुई थी। इसके बाद दोनो के बीच दोस्ती हुई और इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लगी। आरोप है कि अफजल ने युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की मांग की। युवती द्वारा इंकार किये जाने पर अफजल ने शादी करने का आश्वसन देते हुए उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। युवती के अनुसार इसके बाद अफजल ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान गत 2 अप्रैल की आधी रात युवती की बहन ने दोनो को एक साथ देख लिया और शोर मचने पर परिजन भी जाग गए। इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गया। अफजल ने उसी रात फोन कर पीड़िता को उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। घटना के अगले दिन अफजल अपने दोस्त सानम के साथ युवती के घर आया और एक माह में निकाह करने के बारे मे कहा।


पीड़िता द्वारा पुलिस को दी गयी  तहरीर मे बताया गया है कि अफजल अब शादी करने से इंकार कर रहा है और आगामी 9 जून को किसी अन्य युवती के साथ निकाह कर रहा है। पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे आरोपी की शादी रुकवाने व उसके खिलाफ कार्रवाई किये जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या