Ahmedabad plane crash: पायलट सभरवाल के अन्तिम मैसेज का हुआ खुलासा, कहा -पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा, नहीं बचेंगे, मृतकों का आंकड़ा बढ़ा  - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जून 16, 2025

Ahmedabad plane crash: पायलट सभरवाल के अन्तिम मैसेज का हुआ खुलासा, कहा -पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा, नहीं बचेंगे, मृतकों का आंकड़ा बढ़ा 

इंटरनेट डेस्क। अहमदाबाद में गुरुवार को हुई बड़ी विमान दुर्घटना में मृतकों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ये आंकड़ा अब 275 पहुंच गया है। दुर्घटनाग्रस्त हुई एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 के मलबे से शुक्रवार को ब्लैक बॉक्स और 29 और शवों के अवशेष खोजे गए। इसी बीच विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (एटीसी) को भेजे गए आखिरी मैसेज का खुलासा हुआ है। 4-5 सेकेंड के मैसेज में पायलट सुमित सभरवाल बोल रहे हैं कि मेडे, मेडे, मेडे... थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। नहीं बचेंगे।

इस विमान हादसे अब तक 275 (241 विमान सवार और मेडिकल कॉलेज के 34 लोग) लोगों की मौत हो चुकी है। इस विमान में 12 कू्र मेंबर सहित 242 लोग मौजूद थे। इसमें से एक यात्री ही बच सका है।

अहमदाबाद में हुआ ये हादसा देश के विमानन इतिहास की सबसे भीषण एकल विमान दुर्घटना बन गया है। सरकारी अधिकारी ने इस हादसे को लेकर बताया कि अब तक शरीर के अंग और अवशेष डीएनए परीक्षण के लिए भेजे गए हैं। इससे मृतकों की पहचान हो सकेगी।

अब तक 270 से अधिक शवों का किया जा चुका है पोस्टमॉर्टम
खबरों के अनुसार, अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में अब तक 270 से अधिक शवों का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है। वहीं 220 लोगों की डीएनए सैंपलिंग भी की गई है। 7 शवों की शिनाख्त भी कर ली गई है। आपको बता दे कि पीएम मोदी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर सिविल अस्पताल में करीब 10 मिनट पीडि़तों से मिले थे।

PC:npr
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें