
इंटरनेट डेस्क। केन्द्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों पर बेतुके बयान देने वाले अपनी ही पार्टी के नेताओं को सख्त हिदायत दे डाली है।
खबरों के अनुसार, अमित शाह ने हाल ही में मध्य प्रदेश के पचमढ़ी में भाजपा नेताओं के लिए आयोजित एक प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में बीजेपी नेताओं को असंवेदनशील बयान देने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि इस तरह की गलती दोहराए जाने की कोई गुंजाइश नहीं है। अमित शाह ने इस दौरान सांसदों और विधायकों को संबोधित करते हुए बोल दिया कि भाषण देते समय संयम रखना सबसे अहम होता है।
आपको बात दें कि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एमपी के मंत्री विजय शाह, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और नरेंद्र प्रजापति जैसे नेता गत दिनों में आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में घिर गए।
भाजपा के नेता रहे हैं विवादों में
गत माह एमपी में मंत्री विजय शाह ;ऑपरेशन सिंदूर पर सेना की ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाले अधिकारियों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद आलोचनाओं का कारण बने थे। वहीं उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भी भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया था।
खबरों के अनुसार, इस दौरान उन्होंने बयान दिया था कि आतंकवादियों और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय सशस्त्र बल और सभी सैनिक पीएम मोदी के सामने ;नतमस्तक हैं। वहीं विधायक नरेंद्र प्रजापति ने बोल दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम ;संयुक्त राष्ट्र के आदेश के बाद हुआ।
PC:financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें