Rajasthan: डोटासरा ने अब सीएम भजनलाल से कर डाली है इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग, बोल दी है ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जून 18, 2025

Rajasthan: डोटासरा ने अब सीएम भजनलाल से कर डाली है इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग, बोल दी है ये बात

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की आत्महत्या मामले में दुख प्रकट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस संबंध में अपनी प्रतिक्रिया दी है। डोटासरा ने इस मामल में सीएम भजनलाल शर्मा से उच्च स्तरीय जांच करवा कर पीडि़त परिवार को न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है।

राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्मय से कहा कि जोधपुर एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर राकेश बिश्नोई की आत्महत्या अत्यंत दुखद एवं चिंता का विषय है। एक होनहार और उभरते डॉक्टर के सामने ऐसी क्या परिस्थितियां बनीं कि उन्हें जीवन समाप्त करने जैसा कठिन कदम उठाना पड़ा, इसकी जांच होनी चाहिए।

मेरा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से आग्रह है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवा कर पीडि़त परिवार को न्याय और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

PC:indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें