स्योहारा/जिला बिजनौर - पुलिस के नाम पर अवैध वसूली कर रहे कार सवार युवक बैरिकेड को टककर मार हुए फरार, होमगार्ड घायल, 01 गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जुलाई 17, 2025

स्योहारा/जिला बिजनौर - पुलिस के नाम पर अवैध वसूली कर रहे कार सवार युवक बैरिकेड को टककर मार हुए फरार, होमगार्ड घायल, 01 गिरफ्तार

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की स्योहारा पुलिस ने टेम्पो चालको से अवैध वसूली करने व बैरिकेडिंग तोड़कर एक होमगार्ड को घायल करने के मामले मे वांछित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करने के साथ ही घटना मे प्रयुक्त कार को भी कब्जे मे ले लिया है। युवक का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश मे जुटी है।


गत मंगलवार की शाम धामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि स्योहारा रोड पर स्विफ्ट कार सवार 2 युवक पुलिस के नाम पर टेम्पो चालको से अवैध वसूली कर रहे है। सूचना पर पहुँची पुलिस को देख आरोपी अपनी कार लेकर स्योहरा की ओर भाग गए। युवको का पीछा कर रही पुलिस ने तुरंत ही घटना की सूचना रास्ते मे स्थित गोरा बादल पुलिस चौकी को दी। सूचना पर कार्रवाई करते हुए चौकी पर तैनात कांस्टेबल रवि मान व होमगार्ड देवेंद्र सिंह ने बैरिकेडिंग लगाकर आरोपियो की कार को रोकने का प्रयास किया। मौके पर पहुंचे आरोपियो ने कार से टक्कर मारकर बैरिकेड को हटा दिया और फरार हो गए। कार की जोरदार टक्कर लगने पर बैरिकेड टूट गया और उसका एक पहिया निकलकर होमगार्ड देवेंद्र सिंह के पैर से जा टकराया। इस पहिये के टकराने पर होमगार्ड का पैर लहूलुहान हो गया। पुलिस ने इन कार सवारो की तलाश हेतु सीसीटीवी फुटेज का सहारा लिया और जांच कर आरोपियो को चिन्हित किया।


उक्त मामले मे कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कल बुधवार की देर रात एक आरोपी साहिल आयु 23 वर्ष पुत्र अकील, निवासी मोहल्ला मिल्कीयान, स्योहारा को हिरासत मे ले लिया। उप निरीक्षक रवि तोमर ने बताया कि सिपाही द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर साहिल व उसके एक साथी के खिलाफ जानलेवा हमला व सरकारी कार्य मे बाधा डालने की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी साहिल को आज गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या