नहटौर/जिला बिजनौर - हल्दौर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जुलाई 21, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - हल्दौर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, चालक ट्रक छोड़कर हुआ फरार

www.newsindia17.com

आज सोमवार की शाम नहटौर नगर की हल्दौर रोड पर हुई सड़क दुर्घटना मे बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना मे घायल हुए युवक को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया। पुलिस अग्रिम कार्रवाई मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जमालपुर का निवासी रोहित आयु 19 वर्ष गाँव खेड़की निवासी अपनी बुआ के यहाँ सिंदारा देने गया था। इसी दौरान उसे अपने परिवार का दीपक पुत्र कल्लू सिंह मिल गया था। शाम लगभग साढ़े 4 बजे ये दोनो बाइक द्वारा अपने गाँव जमालपुर वापस जा रहे थे। इसी दौरान हल्दौर रोड स्थित वन विभाग चौकी से कुछ पहले हुई दुर्घटना मे बाइक चला रहा रोहित गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यशदर्शियो के अनुसार नहटौर की ओर से आयी एक तेज रफ्तार अपाचे बाइक की चपेट मे आकर रोहित ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और गिर गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक के पहिये के नीचे आकर उसके उल्टे हाथ का पंजा कुचल गया। हादसे के बाद अपाचे बाइक सवार व चालक ट्रक को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया।


घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल रोहित के साथी दीपक से आवश्यक जानकारी करने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। गंभीर रूप से घायल रोहित को उपचार हेतु सीएचसी भेजा गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या