सिरौली/जिला बरेली - खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत, 24 घंटे बाद गड्ढे मे पड़ा मिला शव - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 22, 2025

सिरौली/जिला बरेली - खेत पर गए किसान की संदिग्ध परिस्तिथियो मे मौत, 24 घंटे बाद गड्ढे मे पड़ा मिला शव

www.newsindia17.com

कल सोमवार की सुबह खेत पर गए बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र निवासी एक किसान का शव आज मंगलवार की सुबह एक ईंट भट्टे पर पानी मे उतराता मिलने पर हड़कप मच गया। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुँच गयी। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद किसान के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। संदिग्ध परिस्तिथियो मे हुई किसान की मौत के बाद से उसके परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव सिरौली का निवासी हरस्वरूप प्रजापति उर्फ़ गप्पे कल सोमवार की सुबह 10 बजे अपने पुत्र विजय कुमार व भाभी को साथ लेकर खेत मे खाद लगाने गया था। खेत पर खाद पहुंचाने के बाद पुत्र विजय व भाभी घर वापस आ गए थे जबकि हरस्वरूप खाद लगाने के लिए वही रूक गया था। हरस्वरूप के शाम 4 बजे तक भी वापस न आने पर परिजनों को उसकी चिंता हुई और खेत पर पहुंचे। परिजनो को खेत में रखी एक चादर पर खाद और पास ही हरस्वरूप की चप्पल पड़ी मिली। किसी अनहोनी की आशंका के चलते परिजनो ने इस मामले की सूचना तुरंत हो गाँव मे दी। घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हरस्वरूप की तलाश मे आसपास का पूरा क्षेत्र खंगाल दिया मगर कोई सुराग नही मिल सका। इसके बाद देर रात लगभग 10 बजे थाने पहुंचे परिजनों ने किसान की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।


आज मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने हरस्वरूप का शव बाबा कैलाशगिरी मणि मार्ग पर एक पानी के गढ्ढे मे उतराता देखा। शव मिलने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष जगत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को गढ्ढे से निकाला। पुलिस के अनुसार शव पर कही भी जाहिरा चोट के निशान नही मिले है। पुलिस के साथ ही मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरिक्षण किया। थानाध्यक्ष जगत सिंह ने बताया कि शव पर किसी बाहरी चोट का कोई निशान नही है। शव के चेहरे पर कुछ खरोंचो के निशान मिले है जो किसी जंगली जानवर के लग रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या