मेरठ/उत्तर प्रदेश - ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की टिप्पणी पर आक्रोशित कांवड़ियो ने किया हंगामा, होमगार्ड के हाथ जोड़कर माफी मांगने पर हुए शांत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, जुलाई 22, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड की टिप्पणी पर आक्रोशित कांवड़ियो ने किया हंगामा, होमगार्ड के हाथ जोड़कर माफी मांगने पर हुए शांत

www.newsindia17.com

जिला मुख्यालय मेरठ के कम्पनी बाग मोड़ पर आज मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब मौके पर तैनात एक होमगार्ड ने कांवड़ियों पर टिप्पणी कर दी। इसके बाद कांवड़ियों ने हंगामा कर दिया और बड़ी संख्या में जमा हो गए। हंगामा बढ़ता देख पुलिसकर्मियों के कहने पर होमगार्ड द्वारा हाथ जोड़कर माफ़ी मांगे जाने के बाद मामला शांत हो सका। इसके बाद कांवड़िये अपने गंतव्य की ओर चले गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के कुछ कांवड़िये आज मंगलवार को हरिद्वार से कांवड़ लेकर कम्पनी बाग़ के मोड़ पर पहुंचे थे। ये सभी कांवड़िये यहाँ से कंकरखेड़ा जाने वाले रास्ते से बाबा औघड़नाथ मंदिर की ओर जाने को मुड़ने लगे। इसी दौरान मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और टैंक चौराहे के सामने से जाने को कहा। कांवड़ियों से कहा गया कि इस ओर से सेना के जवान नही जाने दे रहे है। इस पर कांवड़ियो ने कहा कि वे थके हुए है और इस रास्ते से जल्दी मंदिर पहुँच जायेगे। आरोप है कि इस पर मौके पर मौजूद रहे होमगार्ड ने कहा कि जब वश मे नही है तो कांवड़ क्यो ला रहे हो। होमगार्ड के इतना कहते ही कांवड़ियों ने आप खो दिया और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान मौके पर कांवड़ियों व राहगीरों की भीड़ जुट गयी और सभी होमगार्ड की गलती बताने लगे। 


हंगामा बढ़ता देख एक महिला उपनिरीक्षक व पुरुष उपनिरीक्षक पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे और हंगामा रोकने का प्रयास किया। इस पर कांवड़िये होमगार्ड द्वारा माफ़ी मांगे जाने की जिद पर अड़ गए। उनका कहना था कि होमगार्ड के माफ़ी मांगने के बाद ही वे यहाँ से जायेंगे। इसके बाद होमगार्ड ने हाथ जोड़कर कांवड़ियों से माफ़ी मांगी और मामला शांत हुआ। इसके बाद कांवड़िये मौके से चले गए।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या