जिला अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र निवासी एक पशु व्यापारी ने नाराज होकर मायके गयी अपनी पत्नी को वापस बुलाने के लिए खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला। व्यापारी ने खुद की गर्दन पर चाकू से वार किया और पुलिस को लूट की झूठी सूचना दे डाली। सच्चाई सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गत 17 जुलाई को नसीम पुत्र जहीर निवासी गाँव बुरावली ने पुलिस को सूचना दी थी कि अज्ञात बदमाशों ने लूट के इरादे से उस पर हमला किया है। उसने बताया था कि इस दौरान बदमाशो ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल भी कर दिया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जाँच मे पता लगा कि एक सप्ताह पूर्व नसीम के पुत्र के मोबाइल पर एक युवती का फोन आया था। युवती का फोन आने पर नाराज हुए नसीम ने अपने पुत्र को डांटा था और पीटने का प्रयास भी किया था। इस फोन कॉल को लेकर नसीम के घर मे विवाद हो गया था और उसकी पत्नी नाराज होकर अपने भाई के घर गजरौला चली गयी थी। नसीम का पुत्र भी घर छोड़कर काम के लिए चला गया था। नसीम ने अपनी पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया था मगर वह नही आयी थी।
पुलिस द्वारा की गयी जांच मे सामने आया कि नाराज होकर अपने भाई के यहाँ गयी पत्नी को वापस लाने के लिए ही नसीम ने ये नाटक किया है। पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे नसीम ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज आकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |