रामपुर/उत्तर प्रदेश - मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी व फंड का पैसा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जुलाई 23, 2025

रामपुर/उत्तर प्रदेश - मृतक आश्रित कोटे मे नौकरी व फंड का पैसा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी, कोर्ट के आदेश पर 3 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से नौकरी व फंड का पैसा दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले मे कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन थाने मे 3 आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच का कार्य सीओ सिटी जितेंद्र कुमार संगम को सौंपा गया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर की विष्णु विहार कॉलोनी के निवासी विक्रम सिंह का पुत्र प्रेम शंकर बदायूं कोषागार मे लिपिक के पद पर कार्यरत था। गंभीर बीमारी के चलते गत 12 जून 2024 को प्रेम शंकर की मृत्यु हो गयी थी। अपने बेटे प्रेम शंकर का फंड आदि प्राप्त करने के लिए विक्रम सिंह लगातार बदायूं जाते रहते थे। इसी दौरान कोषागार कार्यालय के पास उनकी मुलाकात विक्रम सिंह वर्मा, उनकी माँ मालती वर्मा व बिसौली थाना क्षेत्र के गाँव भरतपुर निवासी तेजवीर से हुई। तेजवीर ने विक्रम सिंह से बातचीत कर उनकी परेशानी का कारण जान लिया और ठगी का जाल बिछाना शुरू आकर दिया। तेजवीर सिंह ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को अपना मामा बताते हुए विक्रम सिंह के छोटे बेटे मनीष को मृतक आश्रित मे नौकरी दिलवाने व मृतक पुत्र का फंड का पैसा दिलाने का वादा किया। इसके बाद 2 दिसंबर 2024 को ये तीनो लोग विक्रम सिंह के घर आये और काम कराने के बदले 15 लाख रूपये की मांग की। ठगो के झांसे में फंसे विक्रम सिंह ने अलग अलग समय पर उनको ये रकम दे दी। इसके बाद भी काम न होने पर विक्रम सिंह ने आरोपियो को फोन कर पैसा वापस देने की मांग की। इस पर आरोपियों ने टाल मटोल शुरू कर दी। इसके बाद गत 6 जून 2025 को फोन करने पर आरोपियो ने जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी।


आरोपियो के व्यवहार से तंग आ चुके विक्रम सिंह ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मामले की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच का दायित्व सीओ सिटी जितेंद्र कुमार संगम को दिया गया है।

free counter
अभी तक पाठक संख्या