इंटरनेट डेस्क। श्रीनगर जिले के बाहरी इलाके में स्थित लिदवास के जंगलों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढेर कर दिया है। तीनों का पहलगाम आतंकी हमले से कनेक्शन हो सकता है। खबरों अनुसार, सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई की। इसके तहत आतंकियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई।
खबरों के अनुसार, सेना को लिदवास क्षेत्र के घने जंगलों में चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद यहां पर ऑपरेशन महादेव के तहत कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। इस मुठभेड़ को लेकर सेना की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
खबरों के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि मारे गए आतंकियों का पहलगाम आतंकी हमले से संबंध हो सकता है। हाल ही में नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी की ओर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इससे इनपुट के बाद सेना की ओर से ये कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की जान चली गई थी।
PC:tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें