जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तथा पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की दिल्ली यात्रा और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस संबंध में अशोक गहलोत ने आज एक्स के माध्यम से कहा कि ये अंदरूनी पार्टी के मामले हैं। जबसे धनखड़ साहब का एपिसोड हुआ है तब से गवर्नमेंट खुद डिफेंस में भी आ गई है।
धनखड़ साहब से शिकायत कांग्रेस की बहुत रही है, विपक्ष की रही है, परंतु धनखड़ साहब को जिस रूप में मजबूर किया गया या खुद इस्तीफा दिया उन्होंने, इस्तीफा दिलवाया गया, ये तमाम बातें रहस्य बनी हुई हैं। उपराष्ट्रपति का इस्तीफा हो गया, देश के अंदर आज इतने दिन हो गए हैं, अभी तक भी न तो वो बोले, न उन्होंने प्रेस से बात की। न सरकार ने कोई बताया है कि हमारे उपराष्ट्रपति चुने हुए थे, वो किन कारणों से इस्तीफा दिया।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में आगे कहा कि जो सुनते हैं हम लोग, मजबूर होकर इस्तीफा दिया या इस्तीफा दिलवाया गया, जो भी है किसी को नहीं मालूम है। सुनी सुनी बाते हैं तो संवैधानिक पद पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्राइम मिनिस्टर, लोकसभा स्पीकर, सीजेआई ये सभी लोग होते हैं। बड़े-बड़े पदों पर ये संवैधानिक पदों पर होते हैं, उनके इस्तीफे ऐसे नहीं होते हैं, उनके लिए स्पष्टीकरण देश को देना पड़ता है कि क्यों हम ने इस्तीफा दिया, पूरे मुल्क को बताना पड़ता है क्या घनखड़ साहब को अवसर दिया गया क्या?
PC:firstindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें