कल बुधवार को नूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव पुरैना के जंगल मे दंपत्ति के शव मिलने के बाद आज गुरुवार को एक बार फिर गाँव का माहौल गर्मा गया। ग्रामीणो ने गाँव मे घूम रहे अज्ञात युवको को पकड़ लिया और उनकी पिटाई शुरू कर दी। युवको को मुक्त कराने पहुंची डायल 112 की टीम को भी ग्रामीणो ने घेर लिया। मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने किसी प्रकार युवको को ग्रामीणों से मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता से लेते हुए भीड़ मे शामिल रहे ग्रामीणो की पहचान करना शुरू कर दी है। पुलिस ने कई ग्रामीणो के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालने और कानून व्यवस्था भंग करने की धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।
पाठको को बताना उचित होगा कि कल बुधवार को थाना क्षेत्र के गाँव पुरैना का निवासी परवेंद्र अपनी पत्नी गीता के साथ घास काटने जंगल गया था। पति - पत्नी के देर तक वापस न आने पर परिजनो को उनकी चिंता हुई और तलाश शुरू कर दी थी। इस तलाश के दौरान पति -पत्नी के शव जंगल मे ही अलग अलग स्थानों पर पड़े मिले थे। सूचना पर पहुंची पुलिस को कल भी ग्रामीणो के विरोध का सामना करना पड़ा था। देर तक हुई नोंकझोंक के बाद पुलिस ने किसी प्रकार दंपत्ति के शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजने के साथ ही मामले की जाँच शुरू कर दी थी। आज गुरुवार को ग्रामीणो ने गाँव मे घूम रहे दो अज्ञात युवको को पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने युवको को ग्रामीणों से मुक्त कराने का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर ग्रामीणो की भारी भीड़ जुट गयी और लाठी डंडे लेकर पुलिस के सामने खड़ी हो गयी। ग्रामीणो ने पुलिस टीम को चारो ओर से घेर लिया और धक्का मुक्की शुरू कर दी। पुलिस कर्मियो द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुँचे अतिरिक्त पुलिस बल व पीएसी ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को काबू किया और युवको को ग्रामीणों से मुक्त कराया।
बताया गया कि इस दौरान ग्रामीणो ने पुलिस टीम पर पथराव किया और बुग्गी आदि लगाकर रास्ता बंद कर दिया। इस घटना के बाद गाँव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने इस घटना मे शामिल रहे ग्रामीणो की पहचान करना शुरू कर दिया है और कई गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीणो से मुक्त कराये गए युवको का पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराया है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |