जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अब पंचायत राज चुनाव को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इस संबंध में मीडिया के सामने बड़ा बयान दिया है। खबरों के अनुसार, तीन बार प्रदेश के सीएम रह चुके अशोक गहलोत ने अब कहा कि राज्य की भाजपा सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव नहीं करवा रही है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ये सरकार एक राज्य एक चुनाव के नाम पर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है।
समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए
कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसराम मदेरणा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारे समय में भी कर्मचारियों का इशू था, उस समय भी यह मुश्किल था, लेकिन, मामला हाई कोर्ट गया, कोर्ट ने कहा चुनाव समय पर होंगे। पूर्व सीएम ने कहा कि अब देखिए, समय ही बताएगा चुनाव होंगे या नहीं, लेकिन लोकतंत्र में चुनाव होने ही चाहिए।
लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दोनों ही केंद्र सरकार और संघ के दबाव में काम कर रहे हैं
अशोक गहलोत ने फिर से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर इस दौरान बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि लोकसभा अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति दोनों ही केंद्र सरकार और संघ के दबाव में काम कर रहे हैं। उन्होंने जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे को चौंकाने वाला करार दिया है। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ ने सोमवार को अचानक राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके इस कदम को लेकर राजनीतिक दलों ने कई सवाल उठाए हैं।
PC:Ndtv Raj
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें