मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - भाजपा पार्षद के भाई और भतीजे ने लोहे की रॉड से पीट -पीटकर ली युवक की जान, घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शनिवार, अगस्त 02, 2025

मुरादाबाद/उत्तर प्रदेश - भाजपा पार्षद के भाई और भतीजे ने लोहे की रॉड से पीट -पीटकर ली युवक की जान, घटना को अंजाम देकर आरोपी हुए फरार

www.newsindia17.com

कल शुक्रवार की देर रात मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र मे भाजपा पार्षद के भाई और भतीजे ने एक युवक की पीट -पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही मृतक के चाचा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत मे लिया है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कटघर थाना क्षेत्र के निवासी श्याम सिंह का भतीजा देव ठाकुर आयु 20 वर्ष हरिद्वार मे रेलवे कैंटीन मे नौकरी करता था। देव ठाकुर की माँ भी उसके साथ हरिद्वार मे ही रहती थी। इस समय देव की माँ का ऋषिकेश स्थित एम्स मे भर्ती है। श्याम सिंह ने बताया कि माँ के इलाज के लिए देव को पैसे की जरूरत थी और कल शुक्रवार को वह उनके पास आया था। देव ठाकुर का एक पैतृक मकान कटघर मे ही है। देव ने श्याम सिंह को बताया कि उसे इस समय पैसे की जरूरत है। उसने कहा कि हम अपना पैतृक मकान बेच देते है। इसके बाद देर शाम मकान बेचने को लेकर उसका अपने ताऊ मुनमुन से विवाद हो गया था। इसी दौरान पड़ोसी भाजपा पार्षद कुलदीप नारायण सिंह के भाई हरिओम सिंह व उसका भतीजा मोनू भी मौके पर आ गए और देव से भिड़ गए।


विवाद बढ़ने पर भाजपा पार्षद का भाई और भतीजा घर के अंदर से लोहे की रॉड और लाठी डंडे निकाल लाये और देव पर हमला कर दिया। देव जान बचाकर मौके से भागा मगर आरोपियो ने उसे पकड़ लिया और उसके सीने पर लोहे की रॉड व लाठी से लगातार वार करते रहे। आरोपी देव को उसकी मौत होने तक पीटते रहे और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।


मृतक के चाचा श्याम सिंह ने बताया कि देव ठाकुर के पिता गोविन्द सिंह व भाई विष्णु ठाकुर की पहले ही मौत हो चुकी है। श्याम सिंह ने बताया कि देव ठाकुर लहूलुहान हालत मे घर के दरवाजे पर पड़ा हुआ था। श्याम सिंह ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। श्याम सिंह के अनुसार आरोपियो की उनकी संपत्ति पर नजर है और कब्जा करना चाहते है। आरोपियो ने पहले भी उन्हे बहुत परेशान किया था और इसी के चलते उन्होंने मौहल्ला छोड़ दिया था।


एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कुछ लोगो को हिरासत मे लिया गया है। पुलिस आरोपी पिता - पुत्र की तलाश मे जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या