नहटौर/जिला बिजनौर - दो दिनो से हो रही बारिश के चलते भरभराकर गिरी मकान की कच्ची छत, मलबे मे दबकर बुजुर्ग की मौत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अगस्त 05, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - दो दिनो से हो रही बारिश के चलते भरभराकर गिरी मकान की कच्ची छत, मलबे मे दबकर बुजुर्ग की मौत

www.newsindia17.com

गत दो दिनो रूक रूक कर हो रही बारिश ने जहाँ एक ओर भीषण गर्मी से झुलस रहे लोगो को राहत दी है वही ये  परेशानी का कारण भी बन रही है और दुर्घटनाये हो रही है। इस बारिश के चलते जहाँ क्षेत्र की नदियाँ व नाले उफान पर है वही कुछ कच्चे मकान भी धराशायी हो रहे है। ऐसा ही एक मामला नहटौर नगर क्षेत्र से सामने आया है।यहाँ मंगलवार की सुबह एक दो मंजिला मकान की कच्ची छत अचानक ही भरभराकर गिर गयी। इस छत के मलबे के नीचे दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मौहल्ला सराय रजब अली के निवासी अय्याज आयु 60 वर्ष पुत्र शहाबुद्दीन अंसारी अपने दो मंजिला मकान मे सोये हुए थे। इसी दौरान आज मंगलवार की सुबह लगभग 6 बजे उनके मकान की कच्ची छत अचानक ही भरभराकर गिर गयी। छत के मलबे के नीचे दबकर कमरे मे सो रहे अय्याज उसके नीचे दब गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। परिजनो ने मलबा हटाकर किसी प्रकार अय्याज को बाहर निकाला और उपचार हेतु एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। यहाँ उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सको ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। उपचार के लिए ऋषिकेश ले जाने के दौरान अय्याज की रास्ते मे ही मौत हो गयी।


अय्याज की दर्दनाक मौत के बाद परिजनो मे कोहराम मचा हुआ है। बताया गया कि घटना से कुछ ही समय पूर्व अय्याज की पत्नी छत से उतरकर नीचे आयी थी।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या