जिला बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र से कल रविवार की रात घर मे सो रही एक महिला पर अज्ञात बदमाशो द्वारा हमला किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। महिला की चीखपुकार सुनकर ग्रामीणो को मौके पर आता देख हमलावर दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस को मौके से एक इंजेक्शन की सिरिंज मिली है। इस सिरिंज मे कोई तरल पदार्थ भरा हुआ है। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव जाफरपुर कुरई का निवासी नौशाद मंसूरी दिल्ली मे रहकर नौकरी करता है। नौशाद की पत्नी तरन्नुम यहाँ गाँव मे अपने 2 छोटे बच्चो के साथ रहती है। तरन्नुम जैकेट सीने का काम भी करती है। नौशाद का घर जंगल की तरफ है। कल रविवार की रात तरन्नुम अपने घर के आँगन मे चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान देर रात लगभग डेढ़ बजे कुछ नकाबपोश बदमाश दीवार फाँदकर घर मे घुस आये और उसकी गर्दन पर वार कर दिया। इस हमले मे तरन्नुम की चीख निकल गयी। चीख पुकार सुनकर गाँव मे हड़कंप मच गया और ग्रामीण मौके की ओर भागे। मौके पर पहुँचे ग्रामीणो ने देखा कि महिला चारपाई पर पड़ी थी और गर्दन से खून निकल रहा था।
ग्रामीणो ने तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को महिला ने दीवार की ओर इशारा कर कुछ बताया। पुलिस ने देखा कि दीवार पर एक इंजेक्शन की सिरिंज रखी हुई है। इस सिरिंज मे कोई तरल पदार्थ भरा हुआ था। तरन्नुम का कहना है कि वह घर के आँगन में सो रही थी। इसी दौरान किसी ने उसकी गर्दन पर वार किया। उसने तुरंत ही शोर मचाकर चाची को आवाज दी। इस पर हमलावरो ने उसकी गर्दन मे इंजेक्शन लगाने का प्रयास किया। चीख पुकार होने पर ग्रामीणो को मौके की ओर आता देख बदमाश दीवार फांदकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने महिला को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया।
प्रभारी निरीक्षक नूरपुर जयभगवान सिंह ने बताया कि चोरी की कोई घटना नही हुई है। अस्पताल ले जाने पर महिला के कोई इंजेक्शन लगाए जाने की पुष्टि नही हुई है। गर्दन पर भी कोई वार किये जाने का निशान नही मिला है। घटना की जांच की जा रही है।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |