नहटौर/जिला बिजनौर - थाना परिसर मे आयोजित शांति समिति की सभा मे गणमान्यों ने रखे विचार, आगामी त्यौहारो शांति व्यवस्थता बनाये रखने पर हुई चर्चा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 10, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - थाना परिसर मे आयोजित शांति समिति की सभा मे गणमान्यों ने रखे विचार, आगामी त्यौहारो शांति व्यवस्थता बनाये रखने पर हुई चर्चा

www.newsindia17.com

आगामी त्यौहार जन्माष्टमी, चेहल्लुम व गणेश चतुर्थी पर शांति व कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए शांति समिति की एक बैठक आज रविवार की शाम थाना प्रांगण मे आयोजित की गयी। थानाध्यक्ष धीरज सोलंकी की अध्यक्षता मे आयोजित की गयी इस सभा मे नगर क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रो से आये तमाम गणमान्य उपस्थित रहे। सभा का संचालन व मुख्य वक्ता का दायित्व नगर अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ कपिल शर्मा का रहा।


सभा का संचालन कर रहे कपिल शर्मा ने कहा कि नहटौर क्षेत्र मे सभी त्याहौर हमेशा से व पिछले कुछ वर्षो मे भी आपसी भाईचारे व सौहार्दपूर्ण भाव के साथ मनाते आये है और आने वाले समय मे भी क्षेत्र में शांति बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद की जन्मदाता सोशल मीडिया माध्यमों पर गैरजिम्मेदार लोगो द्वारा की गयी अफवाहे होती है। ऐसी कोई भी सूचना प्राप्त होने पर उसके आधार पर कोई कार्रवाई न करे तथा ससमय पुलिस प्रशासन को सूचित करे। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभा में उपस्थित रहे संजय कुमार शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार के विवाद को बढ़ाने का काम भी न करे यदि आपके गली मौहल्ले मे किसी छोटी बात को लेकर कोई विवाद हो उसका मौके पर ही निस्तारण करने का प्रयास करे। उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सहयोगी है मगर नगर व ग्रामीण क्षेत्रो के गणमान्यो का भी ये एक सामाजिक दायित्व है। इसी क्रम में खुर्शीद आलम ने भी अपने विचार रखे और चेहल्लुम पर निकाले जाने वाले अलम के जुलूस को अन्य की सहमति के साथ शाम 7 बजे एक समाप्त करने का आश्वासन दिया। सभा में उपस्थित रहे हाजी कादिर ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि नहटौर क्षेत्र के निवासी सदा से ही साथ रहे है और ताउम्र ये साथ निभाएंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी विवाद को जन्म न लेने दे व किसी भी विवाद को शांतिपूर्ण ढंग से निपटाए। इस अवसर पर फुलसन्दा आश्रम से आये अग्नि देव ने कहा कि इस सभा मे आने का उद्देश्य तब ही सफल है जब यहाँ दिए गए दिशा निर्देशों का हम पालन करे व अपने क्षेत्रवासियो से भी कराये। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा हमारी सहायता को तत्पर है और कार्रवाई करने मे सक्षम है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए विशाल शर्मा ने भी अपने विचार रखे और आगामी त्यौहारो को शांतिपूर्वक मनाने व कुछ भी अनहोनी होने पर पुलिस प्रशासन को सूचित करने की अपील की। इसी क्रम मे डा0 सुशील शर्मा, भाजपा उपमण्डलाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल (बाबा), आदि ने भी अपने विचार रखे और आगामी त्यौहारो पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने मे पुलिस को सहयोग करने की अपील की।


सभा का समापन करते हुए थानाध्यक्ष धीरज सिंह ने अपना अमूल्य समय देने के लिए सभी गणमान्यो का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभा मे उपस्थित रहे नगर पालिका परिषद के वरिष्ठ लिपिक विशेष उपाध्याय को नगर क्षेत्र मे सफाई व प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने अपने क्षेत्रो से आये प्रतिष्ठित है आप सभी का दायिव है कि किसी भी स्थिति मे विवाद न होने दे और कोई भी घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करे। उन्होंने कहा कि अलम के जुलुस को समय को जन्माष्टमी पर होने वाली असुविधा को देखते हुए शाम 7 बजे तक समाप्त करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने सभी से त्यौहारों को आपसी प्रेम व सदभाव के साथ मनाने की अपील की। सभा मे उक्त के अतिरिक्त मुख्य रूप से कस्बा प्रभारी उप निरीक्षक अशोक मलिक, वरिष्ठ उप निरीक्षक कुलजीत सिंह, भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष राहुल चौधरी, प्रशांत वर्मा, सभासद नबील अहमद , सभासद शराफत अली, सभासद महफूज उर्फ गुड्डा, मेहंदी रिजवी, शहंशाह रिजवी आदि सहित कई ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। 

free web counter
अभी तक पाठक संख्या