हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा मामले मे वाँछित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 15, 2025

हल्दौर/जिला बिजनौर - पुलिस ने जानलेवा मामले मे वाँछित 01 आरोपी को किया गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

www.newsindia17.com

पुलिस अधीक्षक बिजनौर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम व वाँछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत प्रतिदिन ही गिरफ्तारियो का क्रम जारी है। इसी क्रम मे हल्दौर पुलिस ने आज शुक्रवार को जानलेवा हमले के मामले मे वाँछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियो की तलाश मे जुटी है।


पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि उक्त मामले मे गत 3 जून 2025 को एक तहरीर थाना हल्दौर पर प्राप्त हुई थी। तहरीर देने वाले अनिल कुमार पुत्र जगवीर सिंह, निवासी कस्वा झालू ने बताया था कि कल 2 जून को कार्तिक उर्फ़ हिमांशु पुत्र सुनील, नवनीत पुत्र सतपाल, सुनील पुत्र बलराम निवासीगण मौहल्ला चौधरियान, झालू व एक अन्य अज्ञात व्यक्ति ने उसके भाइयो नितिन और उपेंद्र के साथ गाली गलौज की है। आरोप था कि विरोध करने पर उक्त तीनो आरोपियो ने शिकायतकर्ता के भाइयो पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। इस मारपीट मे अनिल कुमार के दोनो भाई गंभीर रूप से घायल हुए थे।


हल्दौर पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच व आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। इसी के तहत आज शुक्रवार को पुलिस ने एक आरोपी कार्तिक उर्फ़ हिमांशु पुत्र सुनील को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक श्रीपाल सिंह, कांस्टेबल शनि देवल व संदीप सांगवान शामिल रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या