धामपुर/जिला बिजनौर - पुलिस ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी देकर 15 लाख रंगदारी मांगने वाला तेलंगाना निवासी युवक, भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 17, 2025

धामपुर/जिला बिजनौर - पुलिस ने एसडीएम को जान से मारने की धमकी देकर 15 लाख रंगदारी मांगने वाला तेलंगाना निवासी युवक, भेजा जेल

www.newsindia17.com

जिला बिजनौर की धामपुर पुलिस ने एसडीएम को धमकी देने व 15 लाख रूपये की रंगदारी मांगने के मामले में तेलंगाना निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया है।

पाठको को बताना उचित होगा कि गत 24 जुलाई 2025 को एसडीएम धामपुर रितु रानी के सीयूजी नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कई संदेश व फोटो भेजे गए थे। इन संदेश को भेजने वाले व्यक्ति ने एसडीएम को धमकी देते हुए 15 लाख रूपये रंगदारी की मांग की गयी थी। आरोपी ने मांग पूरी न होने पर एसडीएम को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले मे प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी थी। पुलिस द्वारा की गयी जाँच के दौरान आरोपी के रूप मे धीरज रेड्डी पुत्र नंदी गारा, अयप्पा सोसाइटी, माधापुर थाना क्षेत्र तेलंगाना का नाम प्रकाश मे आया था।

धामपुर पुलिस ने उक्त आरोपी धीरज रेड्डी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गए आरोपी का सुसंगत धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक देवेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल अमित कुमार, विवेक तोमर व कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल रहे।

free counter
अभी तक पाठक संख्या