चंदौसी/जिला सम्भल - श्री नारायण सेवा समिति (रजि) के तत्वाधान मे आयोजित कला प्रतियोगिता मे छात्रो ने उकेरे आकर्षक चित्र, रंग बिरंगे चित्रो मे हुआ सजीवता का अहसास - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, अगस्त 17, 2025

चंदौसी/जिला सम्भल - श्री नारायण सेवा समिति (रजि) के तत्वाधान मे आयोजित कला प्रतियोगिता मे छात्रो ने उकेरे आकर्षक चित्र, रंग बिरंगे चित्रो मे हुआ सजीवता का अहसास

www.newsindia17.com

श्री नारायण सेवा समिति चंदौसी (रजि) के तत्वाधान मे पूर्व निर्धारित कला प्रतियोगिता का आयोजन आज रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता मे चंदौसी नगर क्षेत्र के 19 स्कूलो से प्रतिभागी शामिल हुए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तीन परीक्षा केन्द्रो सरस्वती शिशु मंदिर, हनुमानगढ़ी, चंदौसी पब्लिक स्कूल व सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता सम्पन्न कराई गयी। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण कराने वाले कुल 365 प्रतिभागियो मे से 283 उपस्थित जबकि शेष 82 अनुपस्थित रहे।


श्री नारायण सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित की गयी उक्त कला प्रतियोगिता को चार वर्गो मे विभाजित किया गया था। प्रथम वर्ग मे हमारा प्यारा तिरंगा अथवा जल बचाओ, द्वितीय वर्ग मे वंशी वादक श्री कृष्ण अथवा वर्षा का दृश्य, तृतीय वर्ग मे स्वच्छता अपनाओ रोग भगाओ अथवा सबसे ऊँचा पुल चिनाब तथा चतुर्थ वर्ग मे ऑपरेशन सिन्दूर अथवा वृक्षरोपण से सम्बंधित चित्र बनाकर अपने मनपसंद रंगो से सजाना था। प्रतिभागियो ने रुचि के अनुसार विकल्प का चयन कर कागज पर सुंदर आकृतिया उकेरी तथा रंगो से सजाकर उनको सजीव रूप दिया।


प्रतियोगिता के दौरान कक्ष निरीक्षक के रूप मे  प्रवीण कुमार, नूपुर अग्रवाल, रमन शर्मा, अभिजीत सिंह, नीरज पाल, योगेश कुमारी, वंदना गर्ग, ललित कुमार, रेखा चक्रवर्ती, बबीता, रणजीत कौर तथा सोम शर्मा ने सहयोग किया। प्रतियोगिता के दौरान डॉ. डी.के. अग्निहोत्री, विपिन गुप्ता, सूर्यजीतसिंह, डॉ0 आशीष यादव एवं मुकुंद अग्रवाल केंद्र पर्यवेक्षक रहे। कार्यक्रम आयोजन व संचालन मे समिति के कृष्णगोपाल मंगलम्, विपिन बालाजी, दृगपालजी, एडवोकेट हरीश कठेरिया, डॉ. जयशंकर दुबे, आशा गोस्वामी, नितेश उपाध्याय, के.जी. गुप्ता, बृजगोपाल गुप्ता ने विशेष सहयोग किया। इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के शिक्षक - शिक्षिकाएं तथा अभिभावक बंधु भी उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता का संयोजन एडवोकेट हरीश कठेरिया ने किया तथा प्रतियोगिता प्रभारी के.जी. गुप्ता रहे।

counter
अभी तक पाठक संख्या