केमरी/जिला रामपुर - राहुल बनकर वसीम ने विवाहिता को प्रेमजाल ने फंसाया, दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अगस्त 18, 2025

केमरी/जिला रामपुर - राहुल बनकर वसीम ने विवाहिता को प्रेमजाल ने फंसाया, दुष्कर्म कर बनाई अश्लील वीडियो, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

www.newsindia17.com

उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर से एक मुस्लिम युवक द्वारा अपनी पहचान छिपाकर विवाहिता को प्रेमजाल मे फंसाकर दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। आरोप है कि युवक ने शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान बनाई गयी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले मे विवाहिता के पति द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


केमरी थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता के पति ने गत 14 अगस्त को थाने मे दी गयी तहरीर मे बताया था कि उसकी शादी 9 वर्ष पूर्व बरेली के फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र निवासी युवती के साथ हुई थी। आरोप है कि केमरी स्थित एक जनसेवा केंद्र पर काम करने वाले वसीम नामक युवक ने अपना नाम राहुल बताकर उसकी पत्नी को अपने प्रेम जाल मे फंसा लिया। वसीम केमरी थाना क्षेत्र के गाँव मुंडिया कलां के प्रधान के घर पर ही रहता है। आरोप है कि वसीम ने विवाहिता के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान अश्लील फोटो व वीडियो बना ली और वायरल करने का दबाब बनाकर लगातार दुष्कर्म करने लगा। तहरीर मे बताया गया कि युवक के दबाब मे आकर पत्नी परिवार के खाने मे नींद की गोली मिला देती है और सब गहरी नींद सो जाते है। सभी के सोने के बाद वसीम घर आता है और विवाहिता के साथ दुष्कर्म करता है। युवक ने विवाहिता को भी नशीली दवाइयो का सेवन कराया है इसके चलते उसका मानसिक संतुलन भी बिगड़ गया है। इसके चलते उसने अपने परिजनों व 6 वर्षीय पुत्र को भी पहचानना बंद कर दिया है। इस बारे में कोई शिकायत करने पर युवक जान से मारने की धमकी देता है।


थानाध्यक्ष केमरी हिमांशु चौहान ने बताया कि पीड़िता के पति द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

free web counter
अभी तक पाठक संख्या