जिला बिजनौर की शेरकोट पुलिस ने आज मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद गौकशी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस दौरान 3 अन्य आरोपी मौके से फरार होने मे सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मे बताया गया कि आज 19 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के गाँव महमदाबाद के जंगल मे कुछ लोग गौकशी करने की फ़िराक मे है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए शेरकोट पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस को आया देख बदमाशो ने फायरिंग करते हुए मौके से भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्रवाई मे गोली लगने पर एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके 3 अन्य साथी मौके से फरार होने मे सफल रहे।
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ मे गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम मकसूद पुत्र मकबूल, निवासी ग्राम महमदाबाद बताया। अभियुक्त के अपने फरार हुए साथियो के नाम भूरा पुत्र चिंगू, शाहरूख पुत्र अकबर निवासीगण ग्राम महमदाबाद व सलीम पुत्र अब्दुल शमी, निवासी मोहल्ला अकीमान, कस्बा शेरकोट बताये। अभियुक्त ने बताया कि ये सभी घुमन्तु गौवंशीय पशुओ को पकड़कर जंगल से ले जाते है और रात मे मौके पाकर उनका कटान कर देते है। इन पशुओ के मांस को वे बेच देते है तथा अवशेषो को नष्ट कर देते है।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गए गौकश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 जिन्दा व 1 खोखा कारतूस 315 बोर, गौवंशीय पशु के अवशेष व पशु कटान के उपकरण बरामद किये है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गए गौकश के खिलाफ सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए गौकश को उपचार हेतु अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके से फरार हुए गौकश के साथियो की तलाश मे जुटी है। गौकश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, उप निरीक्षक महेश सिंह, भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मोहित कुमार, विक्रांत कुमार, सतेंद्र कुमार व अनुज कुमार शामिल रहे।
![]() |
अभी तक पाठक संख्या |