मेरठ/उत्तर प्रदेश - टोलकर्मियो ने फौजी को खम्बे से बांधकर पीटा, आक्रोशित ग्रामीणो ने टोलप्लाजा पर की तोड़फोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अगस्त 18, 2025

मेरठ/उत्तर प्रदेश - टोलकर्मियो ने फौजी को खम्बे से बांधकर पीटा, आक्रोशित ग्रामीणो ने टोलप्लाजा पर की तोड़फोड़, 6 आरोपी गिरफ्तार

www.newsindia17.com
खम्बे से बांधकर फौजी के साथ मारपीट करते टोलकर्मी, हंगामा करते ग्रामीण व गिरफ्तार किये गए आरोपी, इनसेट मे घायल फौजी व उसका भाई 
उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ से टोलकर्मियो द्वारा एक फौजी के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। कल रविवार की रात हुई इस घटना पर आक्रोशित ग्रामीणो की भीड़ ने आज सोमवार को टोल प्लाजा पर हमला कर तोड़फोड़ की। इस दौरान टोलकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले। इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक संगीत सोम व जितेंद्र सातवाई भी मौके पर पहुंचे और फौजी के साथ हुई मारपीट का विरोध किया। दोपहर 1 बजे से शुरू हुआ ये हंगामा शाम 5 बजे तक चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार स्थिति को काबू किया। पुलिस ने इस मामले मे 6 टोल कर्मियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य टोल कर्मियो की तलाश मे जुटी है।

पाठको को बताना उचित होगा कि सरूरपुर थाना क्षेत्र के गाँव गोटका का निवासी कपिल आयु 26 वर्ष भारतीय सेना की राजपूत बटालियन मे तैनात है। कपिल की बटालियन इस समय श्रीनगर मे तैनात है। छुट्टी पर आया कपिल कल रविवार की रात श्रीनगर वापस जाने के लिए घर से कार द्वारा निकला था। इस दौरान कपिल का भाई देवेंद्र भी साथ था। कपिल दिल्ली जा रहा था वहां से आज सुबह 5 बजे उसकी फ्लाइट थी। रात करीब 8 बजे वह वह भूनी स्थित टोल प्लाजा पर पहुंचा। कपिल के अनुसार वहां वाहनो की लम्बी कतार लगी हुई थी। कपिल ने देर होती देख एक टोल कर्मी को अपना आर्मी का आई कार्ड दिखाया और कहा कि उसे अपनी ड्यूटी पर पहुंचना है। उसने टोल कर्मी से कहा कि उसे जाने दे अन्यथा उसकी फ्लाइट मिस हो जाएगी। इस पर टोल कर्मी ने कपिल के साथ अभद्रता शुरू कर दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर तैनात सुरक्षा प्रभारी  क्षेत्र के गांव छूर का निवासी बिट्टू आयु 32 वर्ष भी मौके पर आ गया और कपिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। कपिल के अनुसार इस मारपीट के दौरान उसकी नाक पर चोट लग गयी। इसके बाद सभी टोलकर्मी कपिल को खम्बे से बांधकर पीटने लगे। कपिल को बचाने आये उसके भाई देवेंद्र को भी टोलकर्मियो ने पीटा। इस मारपीट मे गंभीर रूप से घायल हुए कपिल ने अपने परिजनो को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही गांव के 10 से 15 लोग अभिषेक चौहान, निवासी गाँव मैनापूठी जो पूर्व मे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता रह चुके के साथ टोल प्लाजा पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे अभिषेक चौहान व ग्रामीणो ने हंगामा कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणो का कहना था कि फौजी के साथ मारपीट करने वाले टोलकर्मियो को तुरंत ही यहाँ से हटाया जाए। फौजी के साथ हुई मारपीट की घटना पर आक्रोशित ग्रामीण टोल प्लाजा पर ही धरना देकर बैठ गए।

आज सोमवार की सुबह घटना का पता लगने पर लोग गाँव गोटका स्थित फौजी के घर पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान वहां पहुंचे ब्लॉक प्रमुख मनोज चौहान ने पीड़ित फौजी के परिजनो को हर सम्भव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। दूसरी ओर दोपहर बाद ब्लॉक प्रमुख व भाजपा मंडलाध्यक्ष समेत सैकड़ो की संख्या मे टोल प्लाजा पहुंचे ग्रामीण भी धरने पर बैठ गए और आरोपी टोलकर्मियो की गिरफ्तारी व टोल का ठेका निरस्त कराये जाने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान मौके पर मौजूद रही सरूरपुर पुलिस ने ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी। आक्रोशित ग्रामीणो ने लाठी-डंडे लेकर टोल के शीशे, बूम बैरियर, कंप्यूटर आदि तोड़ दिए। जहां एक तरफ सीसीटीवी जमीन पर पड़े नजर आए, वहीं कंट्रोल रूम का भी शीशा टूट गया। टोल कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इस हंगामे को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठिया फटकारनी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही सरधना पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। प्रभारी निरीक्षक सरधना प्रताप सिंह ने भी ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया। इस पर ग्रामीणो ने अपनी तीन मांगे रखी। इन मांगो मे वर्तमान कम्पनी का टोल प्लाजा का ठेका निरस्त करने व बाहरी लोगो को यहाँ न रखने सहित फौजी के साथ हुई मारपीट के घटना के आरोपियो पर रासुका के तहत कार्रवाई किये जाने की मांग की।

मौके पर पहुंचे एसपी देहात व एसडीएम सरधना ने भी ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया मगर कोई नतीजा नही निकल सका। मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि ये कोई मामूली घटना नही है। अब इसके बारे में डीएम व एसपी से ही बात होगी। इसके बाद एसपी देहात राकेश मिश्र व एडीएमई  सत्यप्रकाश सिंह ने नेताओ को एसपी व डीएम से फोन पर बात कराई।

पुलिस ने इस मामले मे पीड़ित कपिल के पिता कृष्णपाल द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए 6 टोल कर्मियो सचिन, विजय, अनुज, अंकित, सुरेश राणा व अंकित शर्मा को गिरफ्तार कर जानलेवा हमले में जेल भेज दिया। एसएसपी डा. विपिन ताडा के अनुसार सुरक्षा प्रभारी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना में घायल हुए कपिल को उपचार हेतु आर्मी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया है। टोल मैनेजर शंकर लाल ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के बाद भी भीड़ ने टोल पर तोड़फोड़ कर लाखों की क्षति पहुंचाई हैं। हमारी तरफ से भी मामले की तहरीर दी जाएगी। इसके साथ ही इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टोल कलेक्शन एजेंसी मेसर्स धर्म सिंह एंड कम्पनी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया और अनुबंध को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही धर्म सिंह एंड कम्पनी के भविष्य मे किसी भी टोल प्लाजा की नीलामी मे भाग लेने पर रोक लगा दी है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या