नहटौर/जिला बिजनौर - हत्या के प्रयास के मामले मे वाँछित पूर्व चेयरपर्सन पुत्र समेत 3 आरोपियो के घर पुलिस ने चस्पा किये नोटिस, 7 दिन मे पेश न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


मंगलवार, अगस्त 19, 2025

नहटौर/जिला बिजनौर - हत्या के प्रयास के मामले मे वाँछित पूर्व चेयरपर्सन पुत्र समेत 3 आरोपियो के घर पुलिस ने चस्पा किये नोटिस, 7 दिन मे पेश न होने पर होगी कुर्की की कार्रवाई

 
जिला बिजनौर की नहटौर पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले मे वाँछित चल रहे पूर्व चेयरपर्सन पुत्र समेत 3 आरोपियो के घर पर नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश पर चस्पा किये गए इस नोटिस मे सभी आरोपियो को आगामी 7 दिन मे पेश होने की हिदायत दी गयी है। साथ ही ऐसा न होने पर कुर्की की कार्रवाई करने के बारे मे भी बताया गया है।

पाठको को बताना उचित होगा कि 24 अप्रैल 2024 को शाहनवाज सिद्दीकी उर्फ़ शानू पुत्र स्व0 हाजी क़सीमुद्दीन अपने साथी मरगूब आलम के साथ रात्रि लगभग 10 बजे गांगन पुल की ओर घूमने गया था। आरोप है कि इसी दौरान एक फॉर्चूनर कार से वहां पहुंचे पूर्व चेयरपर्सन पुत्र इजहार अहमद उर्फ़ राजा अंसारी पुत्र अफसार अंसारी, निवासी मोहल्ला शेखान, फिरोज पुत्र कमर, निवासी मोहल्ला शीशग्रान व गुलफाम पुत्र बाबू, निवासी ग्राम कश्मीरी, थाना सहित नहटौर ने शाहनवाज व उसके साथी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने का प्रयास किया। शाहनवाज सिद्दीकी द्वारा दिए गए शिकायती पत्र मे बताया गया था कि नगर मे हुए चैयरमेन के चुनाव मे वह चैयरमेन पद के प्रत्याशी इरफ़ान अहमद उर्फ़ राजा अंसारी के खिलाफ था। शाहनवाज ने अपनी बिरादरी के लोगो को इरफ़ान अहमद उर्फ़ राजा अंसारी के पक्ष में मतदान नहीं करने दिया था। इस सबके चलते इरफ़ान अहमद चुनाव हार गया था और रंजिश रखने लगा था।

शाहनवाज सिद्दीकी द्वारा की गयी शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। दूसरी ओर पुलिस से शिकायत की जाने की भनक लगने पर तीनो आरोपी फरार हो गए थे और अभी तक पुलिस की पकड़ मे नही आ सके है। पुलिस ने आज मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर की गयी कार्रवाई के तहत फरार चल रहे उक्त तीनो आरोपियो के घर पर मुनादी कराने के साथ ही नोटिस चस्पा किये है। इस नोटिस मे फरार चल रहे आरोपियो को आगामी 7 दिनो में पेश होने की हिदायत दी गयी है तथा ऐसा ने करने पर कुर्की की चेतावनी भी दी गयी है।
free counter
अभी तक पाठक संख्या