इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से चुनाव आयोग पर कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने फिर से महाराष्ट्र चुनाव में धांधली के गंभीर आरोप लगाए हैं। नई दिल्ली में आयोजित पीसी में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव के आखिरी पांच महीनों में काफी वोटर जुड़े हैं।
चुनाव के दौरान फर्जी तरीके से वोट हुआ है। इस दौरान 40 लाख फर्जी वोट पड़े। उन्होंने इस दौरान ये भी बोल दिया कि शाम पांच बजे के बाद अचानक वोटर टर्नआउट बढ़ गए थे। इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा है।
उन्होंने बोल दिया कि सत्ता-विरोधी भावना एक ऐसी चीज है जो हर लोकतंत्र में हर पार्टी को प्रभावित करती है, लेकिन किसी कारण से बीजेपी लोकतांत्रिक ढांचे में इकलौती ऐसी पार्टी है जो मूल रूप से सत्ता-विरोधी भावना से ग्रस्त नहीं है।
पीसी में राहुल गांधी ने कहा कि लाखों भारतीयों जानते हैं कि बीजेपी ;जादुई तरीके से सत्ता विरोधी भावना से मुक्त है। वहीं मीडिया की ओर से संगठित माहौल निर्माण हो रहा है। राहुल गांधी ने बीजेपी को इस दौरान जमकर निशाने पर लिया है।
PC:livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें