Rajasthan: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब मिल रहे हैं इस बात के संकेत - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, अगस्त 04, 2025

Rajasthan: भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, अब मिल रहे हैं इस बात के संकेत

जयपुर। भजनलाल सरकार ने भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को बड़ी जिम्मेदारी दी है। प्रदेश सरकार ने डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर सियासी नियुक्तियों की शुरुआत की है। वहीं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी नरेश ठकराल को आयोग का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

वित्त विभाग की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। भजनलाल सरकार की ओर से गठित यह आयोग अब 1 अप्रैल 2025 से शुरू आगामी पांच वर्षों की काल अवधि के लिए अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के साथ ही संकेत मिल रहा है कि आगामी दिनों में और भी नामों की घोषणा हो सकती है।

डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई: भजनलाल
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि भाजपा, राजस्थान के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई। ईश्वर से आपके सफलतम कार्यकाल हेतु मंगलकामना करता हूँ।

आपका अनुभव राज्य हित में लाभकारी सिद्ध होगा: मदन राठौड़
वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. अरुण चतुर्वेदी जी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपका अनुभव राज्य हित में लाभकारी सिद्ध होगा। भाजपा के कई दिग्गजों ने डॉ. अरुण चतुर्वेदी को राज्य वित्त आयोग का अध्यक्ष बनने पर बधाई दी हैं।

PC:etvbharat
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें