Rajasthan: किसानों को विदेश यात्रा करवाएगी सरकार, सीएम भजनलाल ने दे दी है अब ये सौगात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, अगस्त 08, 2025

Rajasthan: किसानों को विदेश यात्रा करवाएगी सरकार, सीएम भजनलाल ने दे दी है अब ये सौगात

जयपुर। भजनलाल सरकार किसानों के हित में अभी तक कई बड़े कदम उठा चुकी है। अब सीएम भजनलाल ने किसानों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। भजनलाल ने अब ऐसा कदम उठाया है, जिससे किसानों को नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील का भ्रमण करने का मौका मिलेगा।

प्रदेश सरकार की ओर से किसानों की क्षमता संवर्धन के दृष्टिगत उन्हें कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकों के उपयोग के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी के तहत सीएम भजनलाल शर्मा ने नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत प्रदेश के 100 किसानों के विदेश भ्रमण और प्रशिक्षण की स्वीकृति प्रदान की है।

सीएम भजनलाल शर्मा की इस स्वीकृति से एफपीओ के 100 किसान नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्राजील का भ्रमण करेंगे। इस एक्सपोजर विजिट में किसान नवीनतम तकनीकों एवं नवाचार के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। चयनित किसानों को नवंबर 2025 से मार्च 2026 के मध्य विभिन्न बैचों में 7 दिवसीय भ्रमण कराया जाएगा।

प्रदेश के किसान उन्नत नवीनतम तकनीकों का करेंगे अध्ययन
आपको बता दें कि प्रदेश की भजनलाल सरकार ने किसान कल्याण के लिए अभूतपूर्व निर्णय किए हैं, जिनसे उनका आर्थिक सशक्तीकरण सुनिश्चित हो रहा है। इसी दिशा में नॉलेज इनहांसमेंट प्रोग्राम महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

इसके माध्यम से प्रदेश के किसान उन्नत नवीनतम तकनीकों का अध्ययन करेंगे, जिसके उपयोग से वे अपनी फसलों के उत्पादन में वृद्धि कर सकेंगे। साथ ही, किसान उक्त 4 देशों में सफल कृषि सहकारी समितियों के संचालन का भी अध्ययन कर सकेंगे, जो संगठनात्मक संरचना की दृष्टि से एफपीओ के समान ही हैं।

PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें