जी राम जी बिल को लेकर Rahul Gandhi ने कर दिया है ये ऐलान, पीएम मोदी को लेकर भी बोल दी है ये बात - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, दिसंबर 17, 2025

जी राम जी बिल को लेकर Rahul Gandhi ने कर दिया है ये ऐलान, पीएम मोदी को लेकर भी बोल दी है ये बात

इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा में पेश विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड आजीविका मिशन, ग्रामीण (जी राम जी) बिल- 2025 पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने जाने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने इस बिल का विरोध करने का ऐलान कर दिया है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि मोदी जी को दो चीज़ों से पक्की नफरत है - महात्मा गांधी के विचारों से और गरीबों के अधिकारों से। मनरेगा, महात्मा गांधी के ग्राम-स्वराज के सपने का जीवंत रूप है - करोड़ों ग्रामीणों की ज़िंदगी का सहारा है, जो कोविड काल में उनका आर्थिक सुरक्षा कवच भी साबित हुआ। मगर, प्रधानमंत्री मोदी को यह योजना हमेशा खटकती रही और पिछले दस सालों से इसे कमजोर करने की कोशिश करते रहे हैं। आज वो मनरेगा का नामो-निशान मिटाने पर आमादा है।

मनरेगा की बुनियाद तीन मूल विचारों पर थी। रोज़गार का अधिकार - जो भी काम मांगेगा, उसे काम मिलेगा, गांव को प्रगति कार्य खुद तय करने की स्वतंत्रता और केंद्र सरकार मज़दूरी का पूरा खर्च और समान की लागत का 75% देगी। अब प्रधानमंत्री मोदी इसी मनरेगा को बदलकर सारी ताकत सिर्फ अपने हाथों में केंद्रित करना चाहते हैं। बजट, योजनाएं और नियम केंद्र तय करेगा, राज्यों को 40% खर्च उठाने के लिए मजबूर किया जाएगा और बजट खत्म होते ही या फसल कटाई के मौसम में दो महीने तक किसी को काम नहीं मिलेगा।

बिल ग्रामीण गरीबों की सुरक्षित रोज़ी-रोटी को भी खत्म करने का जरिया

यह नया बिल महात्मा गांधी के आदर्शों का अपमान है। मोदी सरकार ने पहले ही भयंकर बेरोजगारी से भारत के युवाओं का भविष्य तबाह कर दिया है और अब ये बिल ग्रामीण गरीबों की सुरक्षित रोज़ी-रोटी को भी खत्म करने का ज़रिया है। हम इस जनविरोधी बिल का गांव की गलियों से संसद तक विरोध करेंगे।

PC:theweek

PC:अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें