![]() |
| मृतका की पति के साथ फाइल फोटो |
कल सोमवार की देर रात कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद सनसनी फ़ैल गयी। मौके पर पहुँचे मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न व हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धामपुर थाना क्षेत्र के गाँव अलाद्दीनपुर भटपुरा निवासी संजीव कुमार की पुत्री सारिका आयु 23 वर्ष की शादी इसी वर्ष मई माह में गांव मोथेपुर निवासी विशाल के साथ हुआ था। सारिका के मायके पक्ष का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा सारिका पर अतिरिक्त दहेज लाने का दबाब बनाया जा रहा था। इस मांग को लेकर उसे अक्सर ताने दिए जाते थे और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। कल सोमवार की देर रात सारिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिलने पर मायके पक्ष वाले मोथेपुर पहुंचे। इसके बाद घटनास्थल पर भारी तनाव का माहौल बन गया। मायके वालों ने चीख-पुकार करते हुए आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी बेटी की निर्मम हत्या की गई है।
इसके बाद रात करीब सवा नौ बजे सारिका की मौत की सूचना कोतवाली देहात पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रवेज तोमर तत्काल पुलिस टीम के साथ मोथेपुर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और मायके व ससुराल पक्ष से पूछताछ की। थानाध्यक्ष प्रवेज तोमर ने बताया कि पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई पूरी की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को देर रात तक मायके पक्ष की ओर से कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।
एसओ प्रवेज तोमर ने स्पष्ट किया कि मामला बेहद संवेदनशील है और फिलहाल महिला की मौत के कारणों पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के कारणों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, जिसके आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा है कि मायके पक्ष की तहरीर मिलते ही नामजद आरोपियों के खिलाफ तुरंत दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।
![]() |
| अभी तक पाठक संख्या |

