
जयपुर। राजस्थान में आज सरकार की ओर किसानों को बड़ी सौगातें मिलेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में आज मेड़ता सिटी (नागौर) के डांगावास में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन होगा।
इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक की स्वीकृति एवं राज्य परियोजनाओं में किसानों को 1 हजार 200 करोड़ रुपए के हस्तांतरण की सौगात मिलेगी।
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन सीएम एवं केन्द्रीय मंत्री की उपस्थिति में कृषि एवं उद्यानिकी योजनाओं के तहत 31 हजार 600 कृषकों को 200 करोड़ रुपए, कृषि आदान-अनुदान के तहत 5 लाख कृषकों को 700 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 18 हजार 500 लाभार्थियों को 100 करोड़ रुपए एवं मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत 4.50 लाख पशुपालकों को 200 करोड़ रुपए की राशि का हस्तांतरण किया जाएगा। साथ ही, नागौर जिले में 351 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा।
PC:prokerala
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें