
जयपुर। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में हो रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में झालावाड़ के दुधालिया में आयोजित महिला सशक्तीकरण सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सीएम भजनलाल शर्मा को लेकर बड़ी बात कही है।

पूर्व सीएम राजे ने सम्मेलन में कहा कि जनप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश को नई ऊचाईयों पर ले जाने के सार्थक प्रयास कर रहे हैं। आज हमारा प्रदेश विकसित राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
राजे ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री ने योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से राज्य में महिला सशक्तीकरण को नई गति प्रदान की है। छात्राओं को स्कूटी वितरण, पीएम किसान सम्मान निधि और सीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत वार्षिक 9 हजार रुपए देने के साथ ही पेपरलीक पर सख्ती से लगाम लगाई है। झालावाड़ को भी विकास कार्यों की कई सौगातें दी गई हैं।

सीएम भजनलाल शर्मा से की ये मांग
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक्स के माध्यम से भी जानकारी दी कि इस अवसर पर सीएम भजनलाल शर्मा से छोटी काली सिंध व चाचुरनी नदी पर मध्यम सिंचाई परियोजना, डग पशु अनुसंधान केंद्र को पशु चिकित्सा महाविद्यालय में क्रमोन्नत करने और मुकुंदरा हिल्स में बाघ शिफ्ट करने की मांग भी रखी है। क्षेत्र की जनता को उम्मीद है कि आप इन्हें पूरा करने में हमारा सहयोग जरूर करेंगे।
सच तो यह है कि कांग्रेस को ;रामसे परेशानी है
वहीं राजे ने जी राम जी योजना को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि हाल ही में, मनरेगा योजना में सुधार कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इसका नाम जी राम जी कर दिया गया है। कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। सच तो यह है कि कांग्रेस को ;रामसे परेशानी है। लेकिन हमारे लिए . . . ;राम ही जिंदगानी हैं।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें