![]() |
| मृतक राहुल की फाइल फोटो व मौके पर जाँच करती पुलिस व फोरेंसिक टीम |
आज रविवार की सुबह जिला बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र मे गन्ना क्रय केंद्र से वापस आ रहे एक किसान की सरेराह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। इस घटना से क्षेत्र मे हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही सीओ धामपुर व एसपी बिजनौर के साथ ही स्थानीय पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजने के साथ ही मामले मे अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गाँव हल्दुआ माफी का निवासी राहुल आयु 26 वर्ष पुत्र सतपाल सिंह आज रविवार सुबह करीब 9:30 बजे अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली में गन्ना भरकर क्रय केंद्र गया था। गन्ना डालकर वापस लौटते समय गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित आम के बाग के पास अज्ञात हमलावरों ने उसे घेर लिया। हमलावरों ने राहुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उसके सीने और पीठ में दो गोलियां आ लगी। घटना के बाद मौके पर पहुंचे राहगीरो ने देखा कि राहुल का स्टार्ट ट्रेक्टर सड़क किनारे खड़ा है जबकि उसका लहूलुहान शव बाग मे पड़ा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ धामपुर अभय कुमार पांडे व एसपी बिजनौर अभिषेक झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक जाँच पड़ताल के बाद शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मृतक के पिता सतपाल सिंह ने बताया कि दो दिन बाद राहुल की शादी के लिए लड़की वाले घर आ रहे थे। राहुल के रिश्ते की बात पक्की होनी थी। राहुल की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी थीं। राहुल की मौत की खबर सुनते ही मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में इस जघन्य हत्याकांड को लेकर रोष और दहशत का माहौल है।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी है। पुलिस टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के साथ ही किसी पुरानी रंजिश सहित कई आधार पर मामले की जाँच कर रही है। जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

