शीशगढ़/जिला बरेली - पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, युवती को शादी का झांसा देकर 2 वर्षो से कर रहा था शारीरिक शोषण - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 05, 2026

शीशगढ़/जिला बरेली - पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, युवती को शादी का झांसा देकर 2 वर्षो से कर रहा था शारीरिक शोषण

www.newsindia17.com

जिला बरेली के शीशगढ़ थानाक्षेत्र से एक युवती को प्रेम जाल में फँसाकर शारीरिक शोषण किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस मामले मे पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओ मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी पीड़िता ने पुलिस को दी गयी तहरीर मे बताया कि गाँव निवासी युवक अंकित के साथ उसके प्रेम सम्बन्ध थे। आरोप है कि इन्ही सम्बन्धो की आड़ मे अंकित ने शादी करने का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये। पीड़िता का आरोप है कि अंकित ने उसके विश्वास का जमकर दुरुपयोग किया और उसे मानसिक एवं भावनात्मक रूप से प्रताड़ित किया।


इस मामले मे गत 3 जनवरी की सुबह नया मोड़ तब आया जब आरोपी अंकित युवती का हाथ पकड़कर ग्रामीणो के सामने ही अपने घर ले गया। युवती ने वहां अंकित पर शादी करने का दबाव बनाया लेकिन उसने टालमटोल की और शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इस घटना से युवती को गहरा सदमा लगा और उसने शीशगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई।


युवती की तहरीर को गंभीरता से लेते हुए शीशगढ़ पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। एसओ हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आरोपी अंकित राठौर को ढकिया डाम कुल्ली नदी के पास से धर दबोचा। पुलिस ने सभी आवश्यक प्रमाण जुटाने के बाद आरोपी अंकित को आज सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।


एसओ हरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है जहां विश्वास का दुरुपयोग कर युवती का शारीरिक शोषण किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई करती रहेगी।

free counter
अभी तक पाठक संख्या