संभल/उत्तर प्रदेश - बिजली चोरी के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक से मचा हड़कंप, सुबह सवेरे हुई डीएम व एसपी की कार्रवाई से उड़ी नींद - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


सोमवार, जनवरी 05, 2026

संभल/उत्तर प्रदेश - बिजली चोरी के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक से मचा हड़कंप, सुबह सवेरे हुई डीएम व एसपी की कार्रवाई से उड़ी नींद

www.newsindia17.com

आज सोमवार को तड़के जब पूरा शहर चैन की नींद सो रहा था जिला प्रशासन सम्भल ने 'कटियाबाजों' और बिजली चोरों के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा अभियान छेड़ दिया। सोमवार तड़के करीब 4:00 बजे जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई भारी पुलिस बल और बिजली विभाग की 12 टीमों के साथ अचानक छापेमारी करने निकल पड़े।


प्रशासन की इस कार्रवाई का मुख्य केंद्र शहर के राय सत्ती और सराय तरीन इलाके रहे। ये वही क्षेत्र हैं जहां बिजली का नुकसान 50 प्रतिशत से भी अधिक दर्ज किया गया था। इस अभियान की गोपनीयता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि छापेमारी में 8 थानों की पुलिस, पीएसी और आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था।


छापेमारी के दौरान हुए खुलासो ने अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। जांच के दौरान पाया गया कि क्षेत्र की मुस्तफा मस्जिद परिसर में भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा था। क्षेत्र के कई घरों में चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन चलाए जा रहे थे। इतना ही नही कुछ स्थानों पर एक ही अवैध कनेक्शन से 40 से 50 घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। गौरतलब है कि यह क्षेत्र सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क का गढ़ माना जाता है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि कानून सबके लिए बराबर है। डीएम राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि पिछले साल चलाए गए ऐसे ही अभियान से राजस्व में 150 करोड़ रुपये की बचत हुई थी, और इस बार भी चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।


इस अभियान में एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी कुलदीप सिंह, एसडीएम रामानुज, और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता हिमांशु वाष्र्णेय समेत दर्जनों राजपत्रित अधिकारी और लाइनमैनों की फौज जमीन पर उतरी रही। डीएम सम्भल राजेंद्र पैंसिया ने कहा कि बिजली चोरी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। 12 टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और जहां भी चोरी पकड़ी जाएगी, वहां तुरंत एफआईआर दर्ज कर कनेक्शन काटने के निर्देश दिए गए हैं।

counter
अभी तक पाठक संख्या