नहटौर/जिला बिजनौर - होमगार्ड जवानो व कम्पनी कमांडर पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


बुधवार, जनवरी 07, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - होमगार्ड जवानो व कम्पनी कमांडर पर जानलेवा हमले के 3 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

www.newsindia17.com

नहटौर पुलिस ने होमगार्डो के साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपियो को गिरफ्तार कर आज बुधवार को जेल भेज दिया है। पुलिस इस घटना मे शामिल अन्य आरोपियों की पहचान के प्रयास मे जुटी है। पुलिस की टीम फरार हुए आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु दबिश दे रही है।


पाठको को बताना उचित होगा कि कल मंगलवार की शाम अपनी ड्यूटी समाप्त कर होमगार्ड कंपनी कमांडर विरेश कुमार, निवासी ग्राम मुस्सेपुर अपने साथी होमगार्ड अनिल कुमार और विनोद कुमार के साथ घर जा रहे थे। ये सभी रास्ते में चांदपुर चुंगी के पास स्थित एक चाय की दुकान पर रुके थे। बताया जा रहा है कि यहाँ कुर्सी पर बैठने को लेकर कुछ स्थानीय युवकों और होमगार्डों के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। ये मामूली कहासुनी देखते ही देखते मारपीट मे तब्दील हो गयी। होटल पर मौजूद दबंग युवकों ने आपा खो दिया और होमगार्डों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में तीनों होमगार्ड बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहटौर में भर्ती कराया गया था।जहाँ चिकित्सकों ने कंपनी कमांडर विरेश कुमार की हालत को चिंताजनक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।


इस मामले मे पीड़ित के भाई ब्रजपाल सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियो की तलाश शुरू कर दी थी। इन्ही प्रयासों के चलते नहटौर पुलिस ने आज बुधवार तीन नामजद आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार किये गए आरोपियो मे कान्ता सैनी पुत्र संतराम सैनी, निवासी मौहल्ला धर्मशाला, बहादुर पुत्र नेमी, निवासी मौहल्ला होलियान व संदीप उर्फ चीमू  पुत्र मन्सुराम, निवासी मौहल्ला धर्मशाला शामिल है।


थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों का सुसंगर धाराओ मे चालान कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना में शामिल 5-6 अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

counter
अभी तक पाठक संख्या