वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का 49 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


गुरुवार, जनवरी 08, 2026

वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश का 49 की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

इंटरेनट डेस्क। बूढे़ बाप के कंधे पर जवान बेटे का शव बहुत ही दुखदायक होता हैं और एक ऐसा ही बड़ा हादसा हुआ देश के जाने माने बिजनेसमैन वेदांता ग्रुप के चेयरमैन और मशहूर उद्योगपति अनिल अग्रवाल के साथ, जी हां उनके बड़े बेटे अग्निवेश अग्रवाल का बुधवार को न्यूयॉर्क में निधन हो गया। वे मात्र 49 साल के थे। अनिल अग्रवाल ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस दुखद खबर की जानकारी दी और इसे अपने जीवन का सबसे काला दिन बताया।

हुई थी दुर्घटना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अनिल अग्रवाल के अनुसार, अग्निवेश अमेरिका में स्कीइंग के दौरान एक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था और वे अच्छी तरह रिकवर कर रहे थे। परिवार को लग रहा था कि सबसे बुरा वक्त बीत चुका है, लेकिन अचानक कार्डियक अरेस्ट ने उन्हें हमसे छीन लिया।

आज मेरे जीवन का सबसे काला दिन है- अनिल अग्रवाल
इसके बाद उन्होंने एक भावुक पोस्ट की और लिखा आज मेरे जीवन का सबसे काला दिन है। मेरा प्यारा बेटा अग्निवेश हमें बहुत जल्दी छोड़कर चला गया। वह सिर्फ 49 साल का था, स्वस्थ, जीवन और सपनों से भरपूर। हमें लगा कि सबसे बुरा बीत चुका है, लेकिन किस्मत के प्लान कुछ और थे और अचानक कार्डियक अरेस्ट ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया। अग्निवेश का जन्म 3 जून 1976 को पटना में हुआ था। उन्होंने अजमेर के मेयो कॉलेज से पढ़ाई की और एक सफल करियर बनाया। उन्होंने फुजैराह गोल्ड कंपनी की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हिंदुस्तान जिंक के चेयरमैन भी रहे। अनिल अग्रवाल ने उन्हें एक खिलाड़ी, संगीतकार और लीडर बताया, जो अपनी सादगी, गर्मजोशी और दयालुता के लिए जाने जाते थे।

pc- jagran