सुभाषनगर/जिला बरेली - कथित इन्वेस्टमेंट गुरु ने लगाया करोड़ो का चूना, 6 करोड़ से अधिक के जेवर लेकर हुआ फरार, पीड़ितो ने पुलिस से लगाई गुहार - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 11, 2026

सुभाषनगर/जिला बरेली - कथित इन्वेस्टमेंट गुरु ने लगाया करोड़ो का चूना, 6 करोड़ से अधिक के जेवर लेकर हुआ फरार, पीड़ितो ने पुलिस से लगाई गुहार

www.newsindia17.com
एआई जनरेटेड इमेज 
जिला बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र से निवेश के नाम पर की गयी धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ एक तथाकथित 'इन्वेस्टमेंट गुरु' ने शहर के दर्जनों परिवारों को अपनी चिकनी-चुपड़ी बातों में फंसाकर करीब 6 करोड़ रुपये की चपत लगा दी है। आरोपी न सिर्फ नकदी बल्कि महिलाओं के सुहाग की निशानी यानी उनके सोने-चांदी के जेवर भी लेकर रफूचक्कर हो गया है। पीड़ितो ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष नगर थाना क्षेत्र के शांति विहार कॉलोनी निवासी दुर्गेश सिंह ने खुद को प्रॉपर्टी व गोल्ड निवेश का बड़ा बताते हुए क्षेत्र के लोगो को झांसा दिया और उसके बताये अनुसार निवेश करने पर प्रतिमाह एक निश्चित रकम मिलने का आश्वासन दिया। ठगी के इस खेल का सबसे हैरान करने वाला पहलू यह रहा कि जिन मध्यमवर्गीय परिवारों के पास निवेश के लिए नकद राशि नहीं थी, दुर्गेश ने उन्हें गहने गिरवी रखने की सलाह दी। उसने महिलाओं से कहा कि वह उनके कंगन, हार और अन्य जेवर को सुरक्षित गिरवी रखकर उस रकम को व्यापार में लगाएगा और उन्हें घर बैठे मोटी कमाई कराएगा। कथित इन्वेस्टमेंट गुरु दुर्गेश सिंह ने अपने जेवर देने वाली महिलाओ का विश्वास जीतने के लिए शुरू के कुछ महीनो तक उन्हें ब्याज की किस्ते भी दी। कुछ समय बाद भुगतान रूकने पर लोगो ने उस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। इस पर दुर्गेश ने उन्हें डराना और धमकाना शुरू कर दिया।

कथित इन्वेस्टमेंट गुरु के जाल मे फंसकर अपनी कमाई व जेवर लूटा चुके पीड़ितो ने अब सुभाष नगर थाने मे तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। थाने मे तहरीर देने वाले 25 पीड़ितों के अनुसार आरोपी दुर्गेश सिंह ने 6 करोड़ से अधिक का घोटाला किया है। पुलिस का अंदेशा है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी पीड़ितों की संख्या और ठगी का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

सुभाषनगर पुलिस ने पीड़ितो द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी दुर्गेश सिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीमें उसकी धरपकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। साथ ही, उसके बैंक खातों और संपत्तियों का ब्योरा भी खंगाला जा रहा है। फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद है और फरार है।
free web counter
अभी तक पाठक संख्या