नहटौर/जिला बिजनौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की धामपुर तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन, इंदर सिंह चौहान बने अध्यक्ष - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


शुक्रवार, जनवरी 16, 2026

नहटौर/जिला बिजनौर - ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की धामपुर तहसील कार्यकारिणी का हुआ गठन, इंदर सिंह चौहान बने अध्यक्ष

www.newsindia17.com

आज शुक्रवार की शाम नगर के पत्रकार साथी परवेज दानिश के प्रतिष्ठान पर 'ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन' (इकाई बिजनौर) की एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी एवं अन्य जिला पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में तहसील धामपुर की नई कार्यकारिणी का विधिवत गठन किया गया। सर्वसम्मति से महेश शर्मा को संरक्षक तथा इंदर सिंह चौहान को अध्यक्ष मनोनीत किया गया।


इसके साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न अन्य पदों पर भी नियुक्तियां की गईं। इस क्रम मे तहसील कार्यकारिणी में सुनील कुमार (अफजलगढ़), रवि गांधी शर्मा और रियाजुल हक को उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई। संगठन के कार्यों को गति देने के लिए महकार सिंह तोमर एवं चमन भारद्वाज को महामंत्री नियुक्त किया गया।


इसके अतिरिक्त नरेश गौतम, परवेज दानिश और अनवार अहमद मंत्री, अंकुर गुप्ता को कोषाध्यक्ष व डा0 एके दक्ष को ऑडिटर पद का दायित्व दिया गया। संगठन के विस्तार में फजल अंसारी, विपिन कुमार, सुनील कुमार, मुकेश कुमार, डॉ. अशोक शर्मा और सोनी शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।


इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा, "ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा पत्रकारों के हितों और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारिता की मर्यादा और गरिमा को अक्षुण्ण बनाए रखना है।


नवनियुक्त अध्यक्ष इंदर सिंह चौहान और अन्य पदाधिकारियों ने संगठन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत पत्रकारों के सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सभा के अंत में संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने पर चर्चा की गई।

conter12
अभी तक पाठक संख्या