नगीना/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे घर के अंदर पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा - News India 17 # खबर देश की - नजर दुनिया की #

Breaking


रविवार, जनवरी 18, 2026

नगीना/जिला बिजनौर - संदिग्ध परिस्तिथियो मे घर के अंदर पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा

www.newsindia17.com
मृतक की फाइल फोटो 

आज रविवार नगीना थाना क्षेत्र के ग्राम चमरा वाला में  01 युवक का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिलने पर सनसनी फ़ैल गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की जाँच मे जुटी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम चमरा वाला का निवासी सुभाष चंद्र आयु 33 वर्ष पुत्र प्रीतम सिंह अपने घर में अकेला रहता था। आज रविवार की सुबह घर में कोई हलचल न होने पर पड़ोसियो को कुछ अनहोनी होने की आशंका हुई। पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा कि वहाँ सुभाष को मृत अवस्था मे पड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने तुरंत ही पुलिस को घटना की सूचना  दी।


सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनो ने बताया कि सुभाष चंद्र की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व हुई थी और वर्तमान मे उसके 2 बच्चे अंश और हनी है। परिजनो के अनुसार सुभाष नशे का आदि था और इसके चलते अक्सर पति -पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इसी के चलते उसकी पत्नी पिछले 6 माह से अपने  मायके मे रह रही थी। पत्नी के जाने के बाद से सुभाष अकेला ही रह रहा था।


प्रभारी निरीक्षक नगीना ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही मौत के सही कारणो का पता लग सकेगा। पुलिस मृतक के परिजनो व पड़ोसियो से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

counter
अभी तक पाठक संख्या